अम्बिकापुर@प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की बैठक में शिक्षा स्तर बढ़ाने को लेकर हुई चर्चा

Share


-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,05 मार्च 2022(घटती-घटना)।
.प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की बैठक मोन्टफोर्ट स्कूल में शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में पूरे जिले भर से आये प्राचार्यों एवं स्कूल संचालकों ने हिस्सा लिया। बैठक में स्कूलों के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं समाज के साथ संबंधों के परिपेक्ष्य में व्यापक चर्चा की गयी तथा एक बेहतर एवं विश्वास का वातावरण तैयार करने, जिले में शिक्षा स्तर एवं गुणवत्ता बढ़ाने के लिए लिए आपसी सहयोग पर बल दिया गया। बैठक में यह संकल्प लिया गया कि प्रत्येक विद्यालय शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुरूप ही शुल्क तय करेगा।
चूंकि 2012 से निजी विद्यालयों को आरटीई की छतिपूर्ति की राशि में अब तक वृद्धि नहीं की गयी है, राशि समय पर भी नहीं मिली। अत: इसका सरलीकरण करने
एवं समुचित राशि के लिए शासन से मांग करने का प्रस्ताव पारित किया गया। पुस्तकें प्रत्येक शालाओं द्वारा छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक – उपलब्ध कराया जाता है, किन्तु अशासकीय विद्यालयों तक यह लगभग अगस्त-सितम्बर तक पहुंचता है। इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित होती है। अत: इसे अप्रैल माह में ही उपलब्ध कराने की मांग की गयी, ताकि गर्मियों में बच्चे घर में भी तैयारी कर सकें। बैठक में सभी ने एक स्वर में यह प्रस्ताव पारित किया कि यदि अभिभावकों को किसी विद्यालय से समस्या है तब वह स्कूल प्रबंधन से बात करें। इसके अतिरिक्त वे प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन से सम्पर्क कर सकते हैं। संगठन समस्या हल कराने यथासंभव प्रयास करेगा।


Share

Check Also

अंबिकापुर@देवी जस गीत से दुर्गा मंदिर भक्तिमय हुआ

Share अंबिकापुर, 05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। विगत 25 वर्षों से वसुधा महिला मंच प्रतिवर्ष चैत्र …

Leave a Reply