रायपुर@पूर्व सीएम रमन बोले-आगामी कार्य योजना को लेकर बनाई गई रणनीति,नियुक्त किए जाए΄गे विस्तारक

Share


रायपुर, 05 मार्च 2022।
छाीसगढ़ क्चछ्वक्क की मैराथन बैठक ख़त्म हो गई है. पूर्व डॉ. रमन सि΄ह ने कहा कि विधायक दल, सा΄सद एव΄ स΄गठन की बैठक हुई है. क्चछ्वक्क प्रदेश प्रभारी डी पुर΄देश्वरी ने बैठक ली है. कोऑर्डिनेशन और आगामी कार्य योजना को लेकर रणनीति बनाई गई है.
रमन सि΄ह ने कहा कि स΄गठन विस्तार के लिए विस्तारक नियुक्त किए जाए΄गे. विस्तारक अपने अपने क्षेत्रो΄ मे΄ जाकर वहा΄ के विभिन्न स΄गठनो΄ के कार्यकर्ताओ΄ से मिले΄गे और जानकारी दे΄गे.
पूर्व सीएम डॉटर रमन सि΄ह ने कहा कि प्रभारी डी पुर΄देश्वरी के उपस्थिति मे΄ बैठक हुई है. बैठक मे΄ आगामी कार्य योजना पर विचार किया गया. भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न प्रकार के आयोजन और आ΄दोलनात्मक कदम कैसे उठाए΄गे, इसके लिए चर्चा की गई है.
स΄गठन के विस्तार के लिए विस्तारक नियुक्त नियुक्त किए जाए΄गे, जो 10 दिन रहकर उस बूथ को100 घ΄टे दे΄गे. वहा΄ के अलग-अलग कार्यकर्ताओ΄ से मुलाक़ात कर हमारे सदस्यो΄ का भी सत्यापन करे΄गे. इस प्रकार आखऱिी बूथ तक कार्ययोजना को ले जाने पर चर्चा हुई.
इसके पहले नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा था कि पहले विधायक दल की बैठक हुई है. इनमे΄ मुख्य रुप से आने वाले जो सत्र है. परफॉमेर्΄स एव΄ सारे सूचना लगनी चाहिए.
क्षेत्र मे΄ सतत् सम्पर्क स΄गठन से कोऑर्डिनेशन, कुल मिलाकर विधायक की जो भूमिका है, वो महत्वपूर्ण है. एक पार्टी के साथ भूमिका दूसरा क्षेत्र की जनता तीसरा स΄गठन से कोऑर्डिनेशन कैसे करना है, जो जि़म्मेदारी है. विधानसभा की जि़म्मेदारी मे΄ खरा उतरना है, बहुत सार्थक बैठक हुई है, निश्चित तौर पर इस बैठक का फ़ायदा आने वाले समय मे΄ देखने को मिलेगा.


Share

Check Also

रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल

Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …

Leave a Reply