रायपुर@छाीसगढ़ का वर्ष 2022 का बजट 9 मार्च को विधानसभा मे΄ होगा पेश

Share


रायपुर, 05 मार्च 2022।
छाीसगढ़ का वर्ष 2022 का बजट 9 मार्च को विधानसभा मे΄ पेश होगा। 7 मार्च से हो रही बजट सत्र की शुरुआत, राज्यपाल अनुसुइया उइके के अभिभाषण के साथ होगा। 8 मार्च को अभिभाषण पर परिचर्चा और कृतज्ञता ज्ञापन के बाद बतौर विा म΄त्री सीएम बघेल 9 मार्च को दोपहर 12.30 बजे बजट पेश करे΄गे।
फिर 10 मार्च से शुरू होगी बजट पर चर्चा। उल्लेखनीय है कि बजट सत्र के काफी ह΄गामेदार होने की स΄भावना है। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा भी पिछले सप्ताह भर से बजट सत्र मे΄ सरकार को घेरने की रणनीति बनाने मे΄ जुटी है।
पुलिस विभाग मे΄ फेरबदल, प्रधान आरक्षक और आरक्षको΄ का हुआ तबादला, एसएसपी ने जारी किया आदेश
बिलासपुर, 05 मार्च 2022। जिले मे΄ एक बार फिर से बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियो΄ का तबादला आदेश जारी किया गया है. एसएसपी पारुल माथुर ने 53 पुलिसकर्मियो΄ का ट्रा΄सफर आदेश जारी किया है, जिसमे प्रधान आरक्षक सहित आरक्षको΄ का हुआ तबादला किया गया है.
बता दे΄ कि इन दिनो΄ लगातार शहर मे΄ चाकूबाजी की घटना घटित हो रही है, जिसे रोक पाने मे΄ पुलिस नकाम साबित हो रही है. जिसे देखते हुए थानो΄ मे΄ प्रशासनिक कसावट लाने एसएसपी पारुल माथुर ने बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियो΄ का तबादला किया है.
स΄भागायुक्त कावरे ने कार्यालयो΄ का किया आकस्मिक निरीक्षण
राजना΄दगा΄व, 05 मार्च 2022।
दुर्ग स΄भागायुक्त महादेव का΄वरे ने शुक्रवार को राजना΄दगा΄व कलेटर कार्यालय और जिला प΄चायत कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हो΄ने विल΄ब से आने वाले कर्मचारियो΄ पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
कलेटर तारन प्रकाश सिन्हा और जिला प΄चायत सीईओ लोकेश च΄द्राकर के साथ कार्यालयो΄ का निरीक्षण करते हुए स΄भागायुक्त ने कहा कि सभी कर्मचारियो΄ के टेबल पर नाम पट्टिका अवश्य होना चाहिए. वही΄ जिला प΄चायत कार्यालय के मनरेगा शाखा मे΄ मनरेगा अ΄तर्गत लेबर बजट एव΄ लेबर रिपोर्ट की जानकारी ली. कार्यालय मे΄ नस्तियो΄ को सुव्यवस्थित ढ΄ग से रखने के निर्देश दिए. उन्हो΄ने उपस्थिति प΄जी और केश बुक का अवलोकन किया.
इसके साथ परिसर के सभी शाखाओ΄ का निरीक्षण किया. उन्हो΄ने विल΄ब से आने वाले कर्मचारी महेश कुमार देवा΄गन, स΄ध्या तारम, सिद्धार्थ पाण्डे पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान स΄युक्त कलेटर इ΄दिरा, एसडीएम अरुण वर्मा, अतिरिक्त जिला प΄चायत सीईओ दिलीप कुर्रे उपस्थित थे. निरीक्षण पश्चात कावरे मुख्यसचिव की वीडियो कॉन्फ्रे΄सि΄ग मे΄ राजना΄दगा΄व जिला कार्यालय मे΄ शामिल हुए.
वेल्यू चैन परियोजना के वर्कशॉप मे΄ हुए शामिल
दुर्ग स΄भागायुक्त महादेव का΄वरे ने जिला प΄चायत के सभाकक्ष मे΄ आयोजित वेल्यू चैन परियोजना (एनआरईटीपी) के एक दिवसीय ओरिए΄टेशन वर्कशॉप मे΄ शामिल हुए. इस दौरान वर्कशॉप मे΄ उपस्थित प्रतिभागियो΄ से फीड बैक हासिल करते हुए बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान जिला प΄चायत सीईओ लोकेश च΄द्राकर उपस्थित थे.
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे΄ शक्ति टीम महिलाओ΄ एव΄ बालिकाओ΄ को लगातार कर रही जागरूक
धमतरी, 05 मार्च २०२२। पुलिस अधीक्षक प्रशा΄त ठाकुर के निर्देशन मे΄ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन मे΄ आज दिना΄क 04/03/2022 को शक्ति टीम प्रभारी रीना नीलम कुजुर एव΄ शक्ति टीम द्वारा स΄त कबीर आश्रम पोटियाडीह सतस΄ग परिसर मे΄ जाकर महिलाओ΄ की सुरक्षा एव΄ उनकी शिकायतो΄ का त्वरित निराकरण के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय नया रायपुर छाीसगढ़ द्वारा प्रार΄भ किए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे मे΄ जानकारी दी गई। अभिव्यक्ति ऐप महिलाओ΄ एव΄ बालिकाओ΄ की सुरक्षा हेतु विशेष रूप से बनाया गया है। इस एप्लीकेशन मे΄ महिलाए΄, बालिकाए΄ अपनी समस्या ऑनलाइन दर्ज करा सकती है΄,साथ ही ऑनलाइन अपनी शिकायतो΄ के निराकरण का स्टेटस भी देख सकती है΄ ।
विद्याभूषण ठाकुर की स्मृति मे΄ 7 को व्याख्यान माला
राजना΄दगा΄व, 05 मार्च 2022।
विद्याभूषण ठाकुर जनसेवा फाउ΄डेशन के बैनर तले छाीसगढ़ के प्रखर समाजवादी व किसान नेता स्व. विद्याभूषण ठाकुर की स्मृति मे΄ रामकृष्ण नगर स्थित गो΄डवाना भवन मे΄ 7 मार्च दिन सोमवार को 11 बजे से व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए फ ाउ΄डेशन के स΄योजक डॉ. प्रिया΄क विद्याभूषण ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम के विषय नया छाीसगढ़ और समाजवादी विचारो΄ की चुनौतिया है। डॉ. प्रिया΄क ने बताया कि इस कार्यक्रम मे΄ मुख्य वक्ता प्रखर समाजवादी रघु ठाकुर हो΄गे।
अन्य अतिथि वक्ता सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री जुलेखा जलीन, अशोक प΄डा (अध्यक्ष छ.ग. लोकता΄त्रिक समाजवादी पार्टी), श्री स΄केत ठाकुर (कृषि वैज्ञानिक) हो΄गे। श्री ठाकुर ने सभी लोगो΄ को इस कार्यक्रम मे΄ उपस्थिति की अपील की है।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!