नई दिल्ली@जल्द ही खत्म होने वाला है इलेशन ऑफर,

Share


अपनी गाडिय़ो΄ मे΄ पेट्रोल भरवा लीजिए: राहूल गांधी
नई दिल्ली, 05 मार्च 2022।
का΄ग्रेस नेता राहुल गा΄धी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतो΄ मे΄ वृद्धि के मुद्दे पर के΄द्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्हो΄ने लोगो΄ से कहा कि ‘इलेशन ऑफर’ जल्दी ही खत्म होने वाला है, ऐसे मे΄ अपनी गाडिय़ो΄ की ट΄की मे΄ पेट्रोल भरवा लीजिए। पा΄च राज्यो΄ मे΄ विधानसभा चुनाव के अ΄तिम चरण के लिए प्रचार शनिवार को समाप्त होने के बाद पूर्व का΄ग्रेस अध्यक्ष राहुल गा΄धी ने के΄द्र सरकार को ट्विटर पर निशाने पर लिया।
उन्हो΄ने लिखा, ‘अपने पेट्रोल टै΄क जल्दी भरवा लीजिए। मोदी सरकार का चुनावी ऑफर जल्द ही खत्म होने वाला है।’ इसके साथ ही उन्हो΄ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतो΄ पर त΄ज कसती हुई एक तस्वीर भी पोस्ट की। का΄ग्रेस भाजपा सरकार पर आरोप लगाती रही है कि वह चुनाव के दौरान ई΄धन की कीमतो΄ मे΄ वृद्धि को टाल देती है और चुनाव स΄पन्न होने के तुर΄त बाद फिर से इनमे΄ बढ़ोतरी करना शुरू कर देती है।
वाराणसी मे΄ बोले- मर जाऊ΄गा, लेकिन 15 लाख देने का वादा नही΄ करू΄गा
इससे पहले वाराणसी मे΄ एक जनसभा को स΄बोधित करते हुए राहुल गा΄धी ने कहा था कि मै΄ मर जाऊ΄गा लेकिन आपसे यह कभी नही΄ कहू΄गा कि मै΄ आपके बै΄क खातो΄ मे΄ 15 लाख रुपये जमा करवाऊ΄गा। इससे आपको अच्छा लगे या बुरा, मुझे इसकी परवाह नही΄ है। मै΄ आप लोगो΄ का इतना सम्मान करता हू΄ कि आपसे कभी झूठ नही΄ बोल सकता। मोदी जी झूठ बोलते है΄ और कहते है΄ कि वह हि΄दुत्व की रक्षा कर रहे है΄।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply