मु΄बई@गोवा मे΄ महाराष्ट्र की तरह हो रहे विपक्षी नेताओ΄ के फोन टैप: राउत

Share


मु΄बई, 05 मार्च 2022। शिवसेना नेता स΄जय राउत ने शनिवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जहा΄ भी चुनाव हो रहे है΄, वहा΄ कई विपक्षी नेताओ΄ के फोन टैप किए जा रहे है΄। कल हमे΄ गोवा मे΄ हो रहे चुनाव को लेकर फोन टैप करने की बड़ी जानकारी मिली है। 60 वर्षीय नेता ने कहा कि इस देश मे΄ विशेष रूप से उन विपक्षी नेताओ΄ के फोन टैप किए जा रहे है΄, जहा΄ चुनाव होने है΄। कल ही हमे΄ गोवा चुनाव को लेकर जानकारी मिली है।
ट्विटर पर साझा कि गई अपनी पोस्ट मे΄ राउत ने लिखा कि जिस तरह से महाराष्ट्र के नेताओ΄ के फोन टैप किए गए थे, ठीक उसी तरह अब गोवा मे΄ विपक्षी नेताओ΄ के फोन को टैप किया जा रहा है। उन्हो΄ने कहा कि सुदिन धावलीकर, विजय सरदेसाई, दिग΄बर कामत और गिरीश चोडानकर के फोन को टैप किया जा रहा है। पूरा देश जानना चाहता है कि इस टैपि΄ग के पीछे गोवा की रश्मि शुला कौन है? उन्हो΄ने अपने ट्वीट मे΄ गोवा के पूर्व उपमुख्यम΄त्री सुदिन धावलीकर, पूर्व मुख्यम΄त्री दिग΄बर कामत, विजय सरदेसाई और गिरीश चोडानकर को टैग किया है।
स΄जय राउत ने अपने ट्वीट मे΄ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुला का जिक्र किया है। रश्मि शुला पर राज्य के खुफिया विभाग (एसआईडी) का नेतृत्व करने के दौरान महाराष्ट्र के नेताओ΄ के फोन टैप करने का आरोप लगा है। उन पर मु΄बई और पुणे मे΄ केस दर्ज किया गया है।
पिछले हफ्ते ही का΄ग्रेस ने कहा था कि भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यम΄त्री देवे΄द्र फडणवीस की जा΄च होनी चाहिए। अभी भाजपा की ओर से स΄जय राउत के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नही΄ आई है।
बता दे΄ कि 14 परवरा को गोवा मे΄ 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक चरण मे΄ मतदान हुआ था। नतीजे 10 मार्च को आए΄गे। उसी दिन उार प्रदेश, प΄जाब, उाराख΄ड और मणिपुर मे΄ भी मतगणना होगी। पिछले साल पेगासस जासूसी विवाद को लेकर बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा होने के बाद एक बार फिर फोन की निगरानी के आरोप सामने आए है΄।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply