कोरबा@प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कोरबा द्वारा 6 मार्च से सुरक्षित भारत सडक़ सुरक्षा मोटरबाइक यात्रा का आयोजन

Share


-नगर संवाददाता-
कोरबा, 04 मार्च 2022(घटती-घटना)।
जिले के प्रेस क्लब तिलक भवन कोरबा में प्रेस वार्ता में प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कोरबा के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ 20 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ब्रह्माकुमारी के मुख्यालय आबू रोड में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया। वही इस अभियान के तहत ब्रह्माकुमारी की स्थानीय शाखा द्वारा तनाव मुक्ति केंद्र कोहडय़िा बरपारा में दिनांक 6 मार्च 2022 से दिनांक 11 अप्रैल तक सुरक्षित भारत सडक़ सुरक्षा मोटरबाइक यात्रा को प्रारंभ किया जाएगा। वही राजस्व मंत्री द्वारा मोटर बाइक यात्रा का शुभारंभ जयसिंह अग्रवाल राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। संस्था की प्रमुख संचालिका राजयोगिनी बी.के. रुकमणी दीदी के मार्गदर्शन में बिंदु दीदी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह अभियान कोरबा जिले के शहरी और ग्रामीण अंचलों में रैली एवं कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन को जागृत करेगा । वही विभिन्न स्थानों से होकर गुजरेगी मोटर बाइक यात्रा वही यह अभियान आगे बढ़ते हुए चांपा, सारागांव , बाराद्वार एवं सक्ती के विभिन्न स्थानों से होकर सक्ती में 11 अप्रैल 2022 को संपन्न होगा। वही कार्यक्रम के समापन के मौके पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे । वही प्रेसवार्ता के दौरान ब्राह्मकुमारी बिंदु दीदी ने यह भी बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के तहत और भी अनेक कार्यक्रम साल 2022 में आयोजित किये जाएंगे जिनमें मेरा भारत स्वस्थ भारत, महिलाएं,नए भारत की ध्वजवाहक, हरित भारत मिशन,आत्मनिर्भर किसान, स्वर्णिम भारत के लिए नई शिक्षा और स्वच्छ भारत अभियान शामिल है। वही ट्रांसपोर्ट नगर स्थित तिलक भवन प्रेस क्लब में आयोजित इस प्रेस वार्ता में कोरबा सेवा केंद्र की सह संचालिका बीके बिंदु दीदी के अलावा बालको सेवा केंद्र की संचालिका बीके विद्या देवी, माउंट आबू से बीके श्याम सिंह भाई और भ्राता अधिवक्ता शेखर राम सिंह उपस्थित रहे ।


Share

Check Also

कोरबा@एसईसीएल के अधिकारी नकली पुलिस बनकर दें रहे थे लूट को अंजाम,जेल दाखिल

Share कोरबा,16 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र अंतर्गत कटघोरा थाना में 14 …

Leave a Reply