कोरबा@रलिया निवासी प्रदीप राठौर ने अपने हक को लेकर 3 दिनों से गेवरा खदान के विस्तार को करा दिया बंद

Share


-राजा शर्मा-
कोरबा, 04 मार्च 2022(घटती-घटना)।
एसईसीएल गेवरा खदान अंतर्गत ग्राम रलिया निवासी प्रदीप राठौर पिता स्वर्गीय भैयाराम राठौर के भूमि को 2004 व 2009 से एसईसीएल गेवरा प्रबंधक ने कुल 3 एकड़ 8 डिसमिल जमीन को अधिग्रहण कर लिया गया था ढ्ढ इसके बावजूद नौकरी नहीं दिया गया एवं बिना सूचना जानकारी के मिट्टी खुदाई चालू कर दिया गया था । जिसकी सूचना मिलते ही प्रदीप राठौर भू-स्वामी के द्वारा मौका ए स्थान में पहुंचकर मिट्टी खुदाई में चल रही सावेल मशीन सहित अन्य गाडय़िों को कराया गया बंद । अपने हक की लड़ाई के लिए अपने खेत के समीप प्रदीप राठौर 3 दिनों से बैठे हुए हैं । एसईसीएल की ओर से कोई भी सक्षम अधिकारी नहीं आ रहा , जबकि मिट्टी खनन हेतु सभी गाडय़िों को रोक कर काम बंद करा दिया गया है । देखना होगा के पीड़ित भू-स्वामी प्रदीप राठौर की मांग को कब तक एसईसीएल पूरा कर पाती है । प्रदीप राठौर का कहना है के, जब तक उनको मौजा एवं तीन पात्रता लोगों को नौकरी नहीं दिया जाता ,तब तक रलिया क्षेत्र की विस्तार कार्य को रोका जाएगा ।


Share

Check Also

कोरबा,@यातायात पुलिस ने मार्ग पर खड़ी कंडम वाहनों पर की कार्यवाही

Share कोरबा,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरबा शहर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में स्थित स्टेडियम से …

Leave a Reply