Share

लखनपुर@अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला की दर्दनाक मौत
-नगर संवाददाता-
लखनपुर ,04 मार्च 2022 (घटती-घटना)।
अपने मायके ग्राम लहपटरा से सप्ताहिक बाजार सब्जी लेकर घर वापसी के दौरान महिला को अज्ञात वाहन की ठोकर से दर्दनाक मौत हो गई लखनपुर पुलिस द्वारा मर्ग कायम अज्ञात वाहन के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम सीगींटाना और लहपटरा मध्य बीते दिन गुरुवार को साप्ताहिक बाजार से श्रीमती फुन्दुर लकड़ा पति स्वर्गीय चुयुळा लकड़ा उम्र 35 निवासी ग्राम बकालो थाना दरिमा के द्वारा सब्जी लेकर अपने पिता के घर सींगी टाना अपने मायके घर आ रही थी उसी दरमियान अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के लहपटरा सींगीटाना के मध्य किसी अज्ञात वाहन के द्वारा जबरदस्त ठोकर मारा गया जिससे उक्त महिला सडक़ किनारे गिर गई जिसे सुबह उसके पिता मारवाड़ी केरकेट्टा के द्वारा पता तलाशी के दौरान सडक़ किनारे श्रीमती फुन्दुर लकड़ा पति स्वर्गीय चुयुळा लकड़ा उम्र 35 निवासी ग्राम बकालो थाना दरिमा मृत अवस्था में देखी गई जिसकी सूचना मृतिका के पिता द्वारा लखनपुर थाना में दिया गया इसके उपरांत लखनपुर थाना स्टाफ मौके पर पहुंचे तो पंचनामा और पीएम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया वहीं प्रथम दृष्टया अज्ञात वाहन के द्वारा ठोकर मार सडक़ हादसे में विधवा महिला की मौत होना बताया जा रहा है ।
वही क्षेत्र में आए दिन जिस तरह से अंबिकापुर से लखनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य सडक़ हादसों में बढ़ोतरी देखते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन भी देखा जा रहा है तथा कहीं भी सडक़ ब निर्माण एजेंसी ठेकेदार के द्वारा जगह-जगह अधूरे सडक़ निर्माण के कारण भी इस तरह की दर्दनाक घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है जिससे क्षेत्रवासियों के द्वारा ठेकेदार एवं एनएच के अधिकारियों के प्रति जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है।


Share

Check Also

लखनपुर@ नेशनल हाईवे 130 स्थित अलकापुरी के पास तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ते गड्ढे में गिरी कार सवार पांच लोग हुए घायल जिला अस्पताल रेफर

Share संवाददाता –लखनपुर,0२ फरवरी 2025(घटती-घटना)। उदयपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित …

Leave a Reply