Breaking News

अम्बिकापुर@कलयुगी पुत्र ने माता-पिता की नृशंस हत्या कर शव को घर के भीतर किया दफन

Share


ग्राम खोंधला में दोहरे हत्याकांड से फैली सनसनी
-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,04 मार्च 2022(घटती-घटना)।.
सरगुजा जिले के उदयपुर थाना अंतर्गत ग्राम खोधला में दोहरा हत्याकांड का मामला सामने आया है। जहां नाबालिक पुत्र ने अपने माता-पिता की हत्या कर घर में ही शव को दफना दिया था।
सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोधला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग पुत्र ने माता पिता पर धारदार हथिया से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। यही नहीं आरोपी पुत्र साक्ष्य छुपाने के लिए मां फुलसुंदरी बाई और पिता जयराम सिंह के शव को घर के एक कमरे में दफना दिया था। पुलिस के अनुसार आरोपी ने हत्या की वारदात को लगभग एक सप्ताह पूर्व अंजाम दिया था। वारदात के दिन रात करीब 12 बाजे जब माता पिता सो रहे थे तभी मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने धारदार हथियार से दोनों की निरसंश हत्या कर दी। जबकि घटना के दिन आरोपी ने पिता के शव को घर मे गड्ढा खोद कर दफनाया था। वही दो दिनों बाद मां के शव को दफना कर आरोपी ने खून के छींटे को भी साफ कर दिया। ताकि वारदात की भनक किसी को न लग सके। इतना ही नहीं आरोपी ने जिस कमरे में पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया उसी कमरे में वह रोजाना खाना बनाकर खाया करता था। साथ ही जिस कमरे में उसने माता पिता के शव को दफनाया था उसकी कमरे में आरोपी रह रहा था। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपी के जीजा ने मृतकों की गुमशुदगी होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई। वही जब उदयपुर पुलिस मामले की पतासाजी के लिए आरोपी के घर पहुंची तब घर का नजारा और कमरे का माहौल देख पुलिस को शक हुआ। कमरे के अंदर से गंध आ रही थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ किया आरोपी ने उसने बताया कि माता-पिता की हत्या कर कमरे में शव दफना दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पूछताछ में उसने बताया कि माता-पिता उसका देखभाल नहीं करते थे जिस वजह से उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। इधर शुक्रवार की सुबह उदयपुर पुलिस फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में गड्ढा खोद कर शवों को बाहर निकलवाया। वही पंचनामा पश्चात शवों को पीएम के लिए भेजा गया।
इस तरह हुआ खुलासा
घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपी के जीजा ने मृतकों की गुमशुदगी होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई। वहीं जब उदयपुर पुलिस मामले की जांच के लिए आरोपी के घर पहुंची तब घर का नजारा और कमरे का माहौल देख पुलिस को शक हुआ। कमरे के अंदर से गंध आ रही थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ किया तो उसने बताया कि माता-पिता की हत्या कर कमरे में शव दफना दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पूछताछ में उसने बताया कि माता-पिता उसका देखभाल नहीं करते थे जिस वजह से उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। इधर शुक्रवार की सुबह उदयपुर पुलिस फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में गड्ढा खोद कर शवों को बाहर निकलवाया और पंचनामा पश्चात शवों को पीएम के लिए भेजा गया। फिलहाल उदयपुर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


Share

Check Also

प्रतापपुर@गोरहाडांड़ इलाके के जंगल में नर हाथी का शव मिला

Share इलाके में मानव-हाथी संघर्ष की बढ़ रही हैं घटनाएं -सोनू कश्यप-प्रतापपुर,28 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। …

Leave a Reply