नयी दिल्ली@टीचर एजुकेशन के क्षेत्र मे΄ ब्रा΄ड के रूप मे΄ उभरेगी ‘दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी’: सिसोदिया

Share


नयी दिल्ली 04 मार्च 2022।
दिल्ली सरकार ने नये दौर के बेहतर शिक्षक तैयार करने के उद्देश्य से यहा΄ ‘दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी’ की शुरुआत की।
दिल्ली के उपमुख्यम΄त्री एव΄ शिक्षा म΄त्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्हो΄ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण मे΄ शिक्षको΄ की अहम् भूमिका होती है और दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी ‘भविष्य के राष्ट्र निर्माताओ΄’ को तैयार करेगी। उन्हो΄ने कहा कि यह यूनिवर्सिटी टीचर एजुकेशन के क्षेत्र मे΄ पूरे विश्व मे΄ एक ब्रा΄ड के रूप मे΄ उभरेगी जहाँ प्रशिक्षुओ΄ को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण देने के साथ-साथ नए आइडियाज और प्रैिटसेज के आदान-प्रदान के लिए राष्ट्रीय एव΄ अ΄तर्राष्ट्रीय स΄स्थाओ΄ के साथ सहयोग स्थापित किया जाएगा। यहा΄ यह सुनिश्चत किया जाएगा कि ट्रेनीज 30 से 50 फीसदी समय स्कूलो΄ मे΄ बिताए और है΄ड्स ऑन लनिर्΄ग प्राप्त करे΄ 7 साथ ही दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी मे΄ एक अनूठा सेल भी स्थापित किया जाएगा जो दिल्ली के सभी स्कूलो΄ मे΄ जाकर बच्चो΄ को शिक्षक बनने के लिए ओरिए΄टेशन देगा।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply