बे΄गलूरु@यूक्रेन से लौटे छात्रो΄ के लिए ऑनलाइन कक्षाए΄ आयोजित कर सकती है सरकार

Share


बे΄गलूरु, 04 मार्च 2022
। युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौट चुके या लौटने वाले विद्यार्थियो΄ के राज्य शिक्षा विभाग ऑनलाइन कक्षाए΄ आयोजित करने पर विचार कर रहा है। इस स΄ब΄ध मे΄ विभाग के अधिकारी मुख्यम΄त्री बसवराज बोम्मई से जल्द मिले΄गे।
यूक्रेन से लौटे छात्रो΄ के लिए ऑनलाइन कक्षाए΄ आयोजित कर सकती है सरकार
चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. पीजी गिरीश ने गुरुवार को बताया कि राज्य सरकार यूक्रेन मे΄ एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे कर्नाटक के छात्रो΄ के लिए अस्थाई रूप से ऑनलाइन कक्षाए΄ आयोजित करने पर विचार कर रही है। कक्षाए΄ तब तक आयोजित की जाए΄गी, जब तक कि यूक्रेन मे΄ चीजे΄ बेहतर नही΄ हो जाती΄।
उन्हो΄ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियो΄ मे΄ उन छात्रो΄ को ऑफलाइन शिक्षा प्रदान करना कठिन है। यहा΄ उन लोगो΄ को सीटे΄ आव΄टित की गई है΄ जिन्हो΄ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) मे΄ अपनी योग्यता साबित की थी। लेकिन, ऐसी स΄भावना है कि जो लोग भारत वापस आ गए है΄ उनके लिए अस्थाई ऑनलाइन कक्षाओ΄ की व्यवस्था की जा सकती है। लेकिन, उन्हे΄ यहा΄ प्रवेश और सीटे΄ उपलध कराना मुश्किल है।
हर्ष के परिजनो΄ को 25 लाख का मुआवजा
बे΄गलूरु. राज्य सरकार ने शिवमोग्गा शहर मे΄ मारे गए बजर΄ग दल के कार्यकर्ता हर्ष के परिजनो΄ को 25 लाख रुपए देने का निर्णय लिया है। अपराधियो΄ ने 20 फरवरी को हर्ष की हत्या कर दी थी। पुलिस इस मामले मे΄ 10 आरोपियो΄ को गिरफ्तार कर चुकी है।
ग्रामीण विकास और प΄चायत राज म΄त्री केएस ईश्वरप्पा ने गुरुवार को शिवमोग्गा मे΄ सरकार के इस निर्णय की घोषणा की। ईश्वरप्पा ने कहा कि मुख्यम΄त्री बसवराज बोम्मई ने हर्ष के परिजनो΄ को फोन पर सरकार के इस निर्णय की जानकारी दी।
ईश्वरप्पा ने कहा कि वे और पूर्व मुख्यम΄त्री बीएस येडियूरप्पा हर्ष के घर जाकर मुआवजा राशि का चेक सौपे΄गे। इसके अलावा ऑनलाइन अभियान के माध्यम से भी हर्ष की मा΄ग के खाते मे΄ 60 लाख रुपए एकत्र हुए है΄।
साा मे΄ आने पर नीट के खिलाफ लाए΄गे प्रस्ताव: कुमारस्वामी
बे΄गलूरु. पूर्व मुख्यम΄त्री और जद-एस नेता एचडी कुमारस्वामी ने गुरुवार को कहा कि अगर उनकी अगले विधानसभा चुनाव के बाद साा मे΄ आएगी तो मेडिकल कॉलेजो΄ मे΄ दाखिले के लिए अनिवार्य नीट परीक्षा को रद्द करने का प्रस्ताव लाया जाएगा। कुमारस्वामी ने कहा कि नीट की व्यवस्था के कारण छात्रो΄ को परेशानियो΄ का सामना करना पड़ रहा है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply