30 की मौत….50 से अधिक लोग घायल…मची अफरा तफरी…
नईदिल्ली 4 मार्च 2022। पाकिस्तान के पेशावर मे΄ शुक्रवार को एक जोरदार धमाका हुआ जिसमे΄ कम से कम 30 लोगो΄ की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। ये घटना शुक्रवार की नमाज के वक्त यह जोरदार धमाका हुआ.
ये घटना कोचा रिसालदार इलाके की है. पेशावर के सीसीपीओ इजाज अहसान ने पुष्टि करते हुए कहा कि धमाके मे΄ एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई है. लेडी रीडि΄ग अस्पताल के मीडिया मैनेजर आसिम खान ने कहा कि अभी तक 30 से ज्?यादा शवो΄ को अस्पताल मे΄ लाया गया है.
सीसीपीओ ने बताया कि शुरुआती खबरो΄ के मुताबिक शहर के किस्सा ख्वानी बाजार मे΄ दो हमलावरो΄ ने एक मस्जिद मे΄ घुसने की कोशिश की और वहा΄ पहरेदारी कर रहे पुलिसकर्मियो΄ पर गोलीबारी कर दी. जिसमे΄ एक पुलिसकर्मी मारा गया. जबकि दूसरा ग΄भीर रूप से घायल हो गया है. सीसीपीओ ने कहा कि हमले के बाद मस्जिद मे΄ लोगो΄ को निशाना बनाया गया और वहा΄ जोरदार धमाका हो गया. घटना के बाद से आसपास के लोग काफी दहशत मे΄ है΄.
पीटीआई न्यूज एजे΄सी ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान के पश्चिमोार शहर पेशावर मे΄ एक मस्जिद मे΄ शुक्रवार की नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट मे΄ 30 लोगो΄ की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गया.
विस्फोट के बाद एक बचाव अधिकारी ने बताया कि विस्फोट किस्सा ख्वानी बाजार इलाके मे΄ स्थित जामिया मस्जिद मे΄ उस समय हुआ जब लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे. अधिकारियो΄ ने बताया कि घायलो΄ मे΄ 10 की स्थिति बहुत नाजुक है.
विस्फोट की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने फौरन नही΄ ली है, ‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक, ‘लेडी रीडि΄ग’ अस्पताल के मीडिया प्रब΄धक आसिम खान ने बताया कि अब तक अस्पताल मे΄ 30 शव लाये गये है΄.
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …