अम्बिकापुर@एटीएम कार्ड बदल कर निकाल लिए गए 20 हजार रुपए

Share

अम्बिकापुर,03 मार्च 2022(घटती-घटना)। अंबिकापुर में एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने का मामला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दूसरी मामला सामने आया है। बैरीपारा एसबीआई एटीएम से एक युवक का कार्ड बदल कर तीन युवकों द्वारा 20 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। युवक की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता शहर के तकिया रोड का रहने वाला है। वह पीडब्ल्यूडी में टाइम किपर के पद पर पदस्थ है। वह 28 फरवरी की शाम को 4.30 बजे अपनी पत्नी का एटीएम कार्ड लेकर सैलरी चेक करने बौरीपारा एटीएम गया था। सैलरी चेक करने के दौरान एटीएम के पास खड़े तीन अज्ञात युवकों ने उसकी मदद की। मदद करने के दौरान उसका एटीएम कार्ड बदल कर दूसरा दे दिया। इस दौरान राजेन्द्र ध्यान नहीं दिया और घर चला गया। कुछ देर बाद खाते से 20 हजार रुपए निकाले जाने का मोबाइल पर मैसेज आया। जब वह एटीएम कार्ड चेक किया तो पता चला कि तीनों युवकों ने एटीएम कार्ड बदल कर अशोक तिवारी नामक व्यक्ति का एटीएम कार्ड पकड़ा दिया था। राजेन्द्र ने तत्काल टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर खाते को ब्लॉक करवाया और इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply