वाड्रफनगर @जिला पंचायत 15 वंा वित्त योजना का स्टील लाइट का हुआ शुभारंभ ग्राम पंचायत महेवा के ग्रामीणों में खुशी का माहौल निर्मित

Share

वाड्रफनगर 02 मार्च 2022 (घटती घटना)। विकासखंड के ग्राम पंचायत महेवा गांव को अंधकार से प्रकाशमय करने के लिए सरपंच श्रीमती देवीसोनम रामदेव जगते के मांग पर जिला पंचायत सदस्य श्री विनोद जायसवाल के द्वारा जिला 15 वा वित्त योजना से लागत 8.40 लाख की स्ट्रिट लाइट 100 नग की स्वीकृति प्रदान कराया था कार्य पूर्ण पश्चात ग्राम पंचायत में लगे स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन मुख्य आतिथ्य विनोद जायसवाल व सरपंच श्रीमती देवीसोनम रामदेव जगते की अध्यक्षता पर विशिष्ट अतिथि गणमान्य नागरिक रविन्द्र पटेल, उपसरपंच अंकित पटेल के कर कमलों से किया गया। उद्घाटन अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा जिला सदस्य जायसवाल जी का बैंड बाजा से स्वागत किया एवम जिला पंचायत सदस्य जी स्ट्रिट लाइट का सौगात देने के लिए, व सरपंच श्रीमती देवीसोनम रामदेव जगते के इस कार्य के प्रयास के लिए ग्राम वासियों ने बधाई व शुभकामनाए दी हैं। सार्वजनिक चौक चौराहा,बस्ती हॉट मार्केट में प्रकाश पहुंचने पर ग्रामीण जन काफी खुश हुए।उपस्थित जन व ग्रामीण जन के समक्ष सरपंच द्वारा लड्डू बाटकर जिला सदस्य को लड्डू खिला कर खुशियां मनाई । शुभारंभ अवसर पर ग्राम के गणमान पंच प्रेमसागर वर्मा , पंच लोलसाय अगरिया, पंच विन्देश्वर टेकाम,नंदलाल टूंडलेे, बलवंत जायसवाल,नागेन्द्र पटेल,विश्वनाथ तिवारी, राजेश पटेल,अंजनी पटेल,मेघनाथ प्रजापति,अनिल पटेल,राजू गुप्ता,गौतम बसोर,दीनानाथ पटेल,विनोद पटेल,विजय पटेल,सलीम सिद्दकी, रामलाल जगते,उजोग पटेल, पटेल, पवन पटेल, धर्मेन्द्र करियाम, संजय पटेल, मानिकचंद प्रजापति, सहित सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@सोने से भरी कार पकड़ाई

Share बिना दस्तावेज के ले जा रहे थे 3 करोड़ का सोना…नगदी भी जब्त…कबीरधाम,03 अप्रैल …

Leave a Reply