नगरी@शिक्षा गुणवाा सुधार के लिए 2 से 14 मई तक विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा – बीईओ

Share


नगरी, 02 मार्च 2022।
वना΄चल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकास ख΄ड नगरी मे΄ सचिव छाीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कलेटर पी एस एल्मा एव΄ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ रजनी नेल्सन के मार्गदर्शन मे΄ शिक्षा गुणवाा सुधार हेतु विशेष कार्यक्रम 1 मार्च से प्रार΄भ कर 14 मई 2022 तक स΄चालित किया जावेगा । इस स΄ब΄ध मे΄ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सि΄ह ने बताया कि, ल΄बी अवधि से स्कूलो΄ मे΄ लॉकडाउन होने से बच्चो΄ की पढ़ाई तथा शैक्षणिक उपलिध अत्य΄त प्रभावित हुई है΄ । विद्यार्थियो΄ के सीखने मे΄ हुई क्षति एव΄ असर सर्वे मे΄ बच्चो΄ की उपलिध को ध्यान मे΄ रखते हुए सीखने मे΄ हुई क्षति की भरपाई हेतु विशेष कार्यक्रम पढ़ाई तु΄हर दुवार 2.0 पार्ट टू 1 मार्च से प्रार΄भ कर 14 मई 2022 तक स΄चालित की जावेगी । बीईओ सतीश प्रकाश सि΄ह ने नगरी विकास खण्ड की स्थानीय परिस्थितियो΄ के अनुसार शिक्षा गुणवाा सुधार हेतु विशेष कार्यक्रम की कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश सभी स΄कुल नोडल प्राचार्य , स΄कुल शैक्षिक समन्वयको΄ , प्रधान पाठको΄ ,पीएलसी सदस्यो΄ को दिए है΄ । बीईओ श्री सि΄ह ने शिक्षा गुणवाा मे΄ सुधार हेतु विशेष कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन हेतु दिनाँक 2 मार्च 2022 को दोपहर 1 बजे विकास खण्ड स्रोत केन्द्र नगरी के सभाकक्ष मे΄ आयोजित बैठक मे΄ समस्त स΄कुल शैक्षिक समन्वयको΄ एव΄ प्रत्येक स΄कुल से एक चिन्हा΄कित पी.एल.सी. सदस्यो΄ को आवश्यक जानकारियो΄ के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देशित किये है΄। बैठक मे΄ डाईट नगरी ,अजीम जी प्रेम जी फाउ΄डेशन , समर्थ यूनीसेफ सीख कार्यक्रम के प्रतिनिधि सहित शिक्षा के क्षेत्र मे΄ कार्य कर रहे स्व΄य सेवी स΄स्थाओ΄ के प्रतिनिधि भी उपस्थित हो΄गे ।


Share

Check Also

लोरमी,@ संदिग्ध अवस्था में मिला हाथी का शव

Share लोरमी,01 नवम्बर 2024 (ए)। लोरमी इलाके में संदिग्ध अवस्था में हाथी का शव मिला …

Leave a Reply