मनेन्द्रगढ़@किसानों के जमीन के मुआवजे के लिए चांगभखार जन सेवा समिति ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा ज्ञापन

Share


25 दिन के अंदर जनकपुर से कोटाडोल मार्ग के किसानों को मुआवजा ना मिलने पर करेंगे चक्का जाम

मनेन्द्रगढ़ 02 मार्च 2022(घटती घटना)। विकासखंड भरतपुर में जनकपुर से कोटाडोल मार्ग निर्माण कार्य वर्ष 2010 में करवाया गया था। जहां रोड में फंसे 415 किसानों की जमीन का मुआवजा आज 12 साल बीत जाने के बावजूद भी नहीं मिल पाया। इस मामले में किसानों के साथ चांगभखार जन सेवा समिति ने अनुविभागिय अधिकारी राजस्व भरतपुर को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि 25 दिन के भीतर जमीन के मुआवजे किसानों को दिए जाएं और यदि किसानों को मुआवजा नहीं मिलता है तो किसानों के द्वारा चक्का जाम और आंदोलन किया जाएगा।इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि इस जमीन मुआवजे को लेकर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ से जानकारी ली गई उनके द्वारा बताया गया कि रोड की प्रशासनिक स्वीकृति शासन स्तर पर लंबित है, प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।इस मामले में पीडब्ल्यूडी एसडीओ का कहना है कि प्रशासनिक स्वीकृति के लिए मंत्रालय में दस्तावेज जमा है जैसे मंत्रालय से स्वीकृति मिल जाएगी वैसे ही किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।


Share

Check Also

बिलासपुर,@ सिम्स में खरीदी में हुए करप्शन की जांच शुरू

Share @ पूर्व डीन डॉ सहारे और एमएस नायक के ऊपर लगे हैं आरोपबिलासपुर,14 नवम्बर …

Leave a Reply