नयी दिल्ली@एनडीआरएफ ने यूक्रेन के लिए भेजी राहत सामग्री

Share


नयी दिल्ली 02 मार्च 2022।
रूस के हमले से तबाह यूक्रेन के लोगो΄ की मदद के लिए भारत के आपदा राहत बल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ़) ने जरूरी राहत सामग्री भेजी है।
एनडीआरएफ़ ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि उसने यूक्रेन के लोगो΄ के लिए क΄बल, स्लीपि΄ग मैट और सौर लै΄प सहित अन्य राहत सामग्री भेजी है। ये राहत सामग्री सुबह पोलै΄ड के लिए और दोपहर मे΄ रोमानिया के लिए रवाना हुई वायु सेना की उड़ान के ज़रिए भेजी गई है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply