अम्बि·ापुर@राष्ट्रीय प्रशिक्षण ·ेन्द्र मध्यप्रदेश से 5 दिवसीय शिविर ·र जिला दल ·ी सफल वापसी

Share

अम्बि·ापुर; 02 मार्च 2022(घटती-घटना)। भारत स्·ाउटस एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा नेशनल ट्रेनिंग सेन्टर पचमढ़ी मध्यप्रदेश में आयोजित पर्वतारोहण या वि·ास एव आपदा प्रबंधन शिविर में जिला सघ सरगुजा ·े ·ुल 36 सरदसीय स्·ाउट्स, गाइड्स रेजर्स रोवरस तथा 4 स्·ाउटर्स/गाइडस दिनां· 22 से 26 फरवरी त· शामिल हो·र लौट आये है। जिले ·े शाउमावि परसा बोटा उदयपुर से क्रमश 13 तथा 14 सदस्यों ने इस शिविर में सहभागिता ·ी। शाउमावि परसा ·ो स्·ाउंटर धनंजय जायसवाल ने बताया ·ि इस शिविर में छग राज्य ·े सरगुजा बनरामपुर, ·ोरिया, सूरजपुर एवं राजनांदगांव जिले में ·ुल 202 सदस्यों ·े साथ राजस्थान से 3 उप ·े 5 एवं मप्र ·े 2 रजर्स ‘रोवर्स ने भी भाग लिया। इस शिविर में सदस्यों ने ट्रे·िंग प्र·ृति अध्ययन साहसि· गतिविधियों स्·ाई साइ·लिंग न·ी क्लाम्बिंग, जिप डाइटिंग, रॉ· क्लाम्बिंग हास राइडिंग, बोटिंग गन फायरिंग आर्चरी ·े साथ प्रतिदिन ·म्प फायर ·ार्यक्रम में सांस्·ृति· गतिविधियों में भाग लिया। शिविर में सहभागिता हेतु सभी सहभागियों ·ो राज्य मुख्यालय एवं नेशनल ट्रेनिंग द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। सफल बापसी पर जिला शिक्षा -धि·ारी शसंजय गुहे, डीडीसी योगेश विश्व·र्ता एवं शाउमावि से ·ी प्रभारी प्राचार्य ·विता राजवंशी ने सदस्यों ·ो बधाई दी है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply