अम्बिकापुर; 02 मार्च 2022(घटती-घटना)। सरगुजा डाक संभाग का उद्घाटन गुरुवार को किया जाएगा। कार्यक्रम में रेणुका सिंह, केन्द्रीय जनजातीय विकास राज्यमंत्री, भारत सरकार, व्हीसी के माध्यम से जूड़े टीएस सिंह देव , कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा योजना, छत्तीसगढ़ शासन एवं रामचन्द्र जायभाये पोस्टमास्टर जनरल, छत्तीसगढ़ परिमण्डल, डीडी मुर्म, अधीक्षक डाकघर रायगढ़ संभाग, आलोक गोमास्ता, अधीक्षक डाकघर, सरगुजा संभाग तथा अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों की उपस्थिति में सरगुजा डाक संभाग का उद्घाटन समारोह सम्पन्न होगा। इसके पूर्व सरगुजा संभाग के चारों जिलों (सरगुजा, बलरामपुर, सुरजपुर व कोरिया) के डाक सेवाओं का नियंत्रण रायगढ़ डाक संभाग द्वारा किया जाता था। नए सरगुजा डाक संभाग के सृजन के बाद यहां की आम जन को डाक सेवाएं एवं भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं और आसानी से एवं गुणवत्ता के साथ प्रदान की जा सकेगी। उक्त नए सरगुजा डाक संभाग के अंतर्गत 01 प्रधान डाकघर 35 उपडाकघर तथा 305 शाखा डाकघर संचालित होगें। नवगठित सरगुजा संभाग के प्रथम अधीक्षक के रूप में आलोक गोमास्ता द्वारा दिनांक ०१ मार्च २०२२ को कार्यभार ग्रहण किया गया। अत: आम जन से अपील की गई है कि सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ, राष्ट्रीय बचत पत्र, किसान विकास पत्र, आवर्ती खाता, मासिक आय योजना, सिनीयर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, स्पीड पोस्ट, पार्सल, पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार सेवाएं, इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक, कामन सर्विस सेन्टर आदि डाक सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।
