- कोरिया पुलिस की छवि धूमिल करने वाले प्रधान आरक्षक का आडियो हुआ था वायरल पर कार्यवाही कब?
- प्रधान आरक्षक ने मोबाइल पर दी थी युवकों को धमकी,ऑडियो में अश्लील शब्दों का भी हुआ था प्रयोग।
- युवक ने प्रधान आरक्षक का आडियो प्रस्तुत कर पुलिस अधीक्षक को की थी शिकायत, पर दो माह बाद भी कार्यवाही का इंतजार।
- क्या प्रधान आरक्षक ब्याज वसूली के लिए गुंडे भी पाल रखा है?
- वायरल ऑडियो सुन सब थे दंग…पर कब प्रधान आरक्षक पर होगी एफआईआर?
- शहर प्रार्थी के साथ है और कह रहे है प्रधान आरक्षक पर होनी चाहिए कार्यवाही?
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 02 मार्च 2022 (घटती-घटना)। कोरिया पुलिस के प्रधान आरक्षक खाखी वर्दी पहन गुंडो की तरह वसूल रहे ब्याज, लगा था आरोप। प्रधान आरक्षक के सरंक्षण में खुलेआम चल रहा जुआ, जुआरी को भी देते है ब्याज में पैसा। खाखी वर्दी की धौंस दिखा प्रधान आरक्षक वसूल रहा है ब्याज पर दी गई रकम का ब्याज। जुआरियों को प्रधान आरक्षक देते हैं ब्याज पर पैसा, फिर वसूली भी पुलिसिया धौंस दिखाकर करता है। जुएं की फंडों पर प्रधान आरक्षक का है आना जाना, संरक्षण भी करते हैं प्रदान करने का लगा था आरोप। जुआ खेलने के लिए दी गई राशि मय ब्याज वापसी का दबाव डालने का वसूली ऑडियो हुआ था जारी। प्रधान आरक्षक ने मोबाइल पर दी धमकी, ऑडियो में अश्लील शब्दों का भी प्रयोग। बैकुंठपुर के युवक ने प्रधान आरक्षक का आडियो प्रस्तुत कर पुलिस अधीक्षक को 2 महीने पहले हुई थी शिकायत पर कार्यवाही का इंतजार आज भी लोग कर रहे, पर क्या कार्यवाही होगी या पूर्व की शिकायत के तरह ही मामला ठंडे बसते जाएगा।
ज्ञात हो की युवक ने प्रधान आरक्षक के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, जिले के सबसे चर्चित प्रधान आरक्षक नवीनदत्त तिवारी की शिकायत करते हुए बैकुंठपुर के ही युवक विवेक मिश्रा आत्मज वाल्मीकि मिश्रा ने शिकायत पत्र में लिखा है कि प्रधान आरक्षक नवीनदत्त से परिचय होने के कारण उसने 15 हजार रूपये उधार लिए थे और यह उधार उसने अपनी जरूरत पूरी करने को लिया था पर चर्चित प्रधान आरक्षक मुझे फ़ोन पर गलिगालोज करने लगे, आडियो के अनुसार आरोप के साथ प्रधान आरक्षक नवीनदत्त तिवारी जो जिले के सबसे चर्चित प्रधान आरक्षक हैं का एक मोबाइल आडियो भी जारी हुआ है जिसमें वह किसी युवक को अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकाते सुनाई दे रहें हैं और इस आडियो में वह पूरी तरह पुलिसिया धौंस भी जमाते सुनाई दे रहें हैं। ऑडियो में प्रधान आरक्षक नवीनदत्त तिवारी युवक को धमकाते हुए अपना पैसा वापस मांग रहें हैं जो सुनाई दे रहा है और उसमें वह ब्याज का भी जिक्र कर रहें हैं जैसा कि शिकायतकर्ता का भी कहना है। प्रधान आरक्षक जुएं में जीत हार के हिसाब से पैसा युवक को दिए हैं यह भी साफ सुना जा सकता है जो शिकायत में भी लिखा है और वह यह भी कहते सुने जा रहें हैं कि जुआ कहां खेला जा रहा है। नवीनदत्त तिवारी जिले के एक ऐसे चर्चित प्रधान आरक्षक हैं जो इसके पहले भी कई बार कोरिया पुलिस के लिए समस्या का कारण और कोरिया पुलिस की छवि को धूमिल करने का कारक बन चुके हैं। यह एक नए प्रकार का आरोप लगा है उनपर और इसके पहले उनके विरुद्ध जिले के थानों में पदस्थ रहते हुए कई शिकायतें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को प्राप्त हुई हैं जिसमें जमीन मामलों में धौंस, पुलिस कार्यवाही की धौंस दिखाकर कई आरोप लग चुके हैं।
आडियो की बातें
आडियो में कथित तौर पर किसी एक व्यक्ति का जिक्र करते हुये प्रधान आरक्षक नवीन दत्त तिवारी ने यह भी कहा कि बोलो तो वहीं से उठवा लेता हूं, बोलो तो उठवाऊं, फोन करूं उसको मैं। मैं बुला रहा हूं तुम लोग को यहां आओ… आष्चर्य की बात तो यह है कि आखिर यह गुंडा कौन है? जिसका धौंस दिखाकर एक पुलिस वाला पैसा वसुलने को आतुर है। आखिर सवाल यह है कि पुलिस वालों को भी गुंड का सहारा लेना पड़ता है पैसे निकलवाने के लिये।
प्रधान आरक्षक की शिकायतों पर कब होगी कार्यवाही?
प्रधान आरक्षक जितने चर्चित हैं उनकी की शिकायतों की लिस्ट भी उतनी ही लंबी है फिर भी यह बाज नहीं आते, अपनी हरकतों से हर बार जुगाड़ व जी हजूरी करके बच निकलते हैं कई बार कार्यवाही होते-होते इनके ऊपर नहीं हो पाई, क्योंकि अधिकारी भी इनके चाल को समझ नहीं पाए, इस बार अधिकारी इनके चालको बिना समझे कार्यवाही करेंगे या फिर एक बार फिर शिकायत तक ही मामला रह जाएगा, यदि अधिकारी कार्यवाही करना चाहे तो इनके सभी शिकायतों पर कार्यवाही की जा सकती है, पर कब कार्यवाही होगी इस बात का इंतजार पूरा जिला कर रहा है इस बार की आडियो सुन कर क्या पुलिस अधीक्षक कार्यवाही कर पाएंगे यह बहुत बड़ा सवाल है?
अधिकारियों को वश में करने का हुनर रखते हैं
कोरिया जिले के पुलिस विभाग में पदस्थ प्रधान आरक्षक नवीनदत्त तिवारी पुलिस विभाग के ऐसे प्रधान आरक्षक हैं जो पुलिस अधिकारियों को हमेशा अपने वश में रखते हैं और केवल मनचाही जगहों पर ही वह कार्य करते हैं। प्रधान आरक्षक नवीनदत्त तिवारी पुलिस विभाग के ऐसे प्रधान आरक्षक हैं जो पुलिस अधिकारियों को हमेशा अपने वश में रखते हैं और केवल मनचाही जगहों पर ही वह कार्य करते हैं।
कुछ सवाल
सवाल- आडियो के अनुसार प्रधान आरक्षक का गुंडा कौन? जिसे युवकों को उठवाना चाहत था?
सवाल- जिस भी व्यक्ति का नाम प्रधान आरक्षक ने युवकों द्वारा प्रस्तुत आडियो में लिया है उसके संदर्भ में क्या नव पदस्थ एसपी क्या लेगे सज्ञान?
सवाल- क्या पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रधान आरक्षक नवीनदत्त तिवारी के विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जांच निष्पक्ष कर पाएंगेे?
सवाल- प्रधान आरक्षक के विरुद्ध और भी कई गम्भीर शिकायतें लंबित हैं उनकी भी जांच और उनपर कार्यवाही क्या होगी?
सवाल- गुंडा मवाली बनकर यदि पुलिस ही नव युवकों को परेशान करेगी और जुआ जैसा व्यव्साय को समर्थन देगी तो समझा जा सकता है कि कोरिया जिले में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है?