
खडग़वंा,01 मार्च 2022 (घटती-घटना)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर ,राज्य सचिव कैलाश सोनी के नेतृत्व ,जिला मुख्य आयुक्त संजय गुप्ता के निर्देशन में कोरिया जिले के 36 स्काउट गाइड ,4 स्काउटर -गाइडर कुल 40 की ट्रूप राष्ट्रीय एडवेंचर सेन्टर पंचमढ़ी मध्यप्रदेश मै सम्मिलित हुए। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्काउट गाइड के व्यक्तित्व विकास के साथ साथ कठिन परिस्थितियों में अपने और अपने देश के लिये उपयोगी सिद्ध हो सके।
इस शिविर में शासकीय हाई स्कूल बंजारीडाँड़ के गाइड सविता साहु,स्नेहलता,अनुराधा, सुस्मिता शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंजारीडाँड़ के गाइड कशिश सिंह,अनिता सिंह,गाइडर श्रीमती सरिता चौहान केनेतृत्व में सम्मिलित हुऐ। शिविर के दौरान स्काउट गाइड में तीरंदाजी, राईफल सूटिंग, वारमेट वायर क्रोसिंग, राक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग,जीप लाइन, वैली क्रोसिंग, हार्स राइडिंग,एवं पर्वतारोहण गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। ग्रामपंचायत बंजारीडाँड़ के गाइडस का यह प्रथम अनुभव बहुत ही रोमांचित रहा। सकुशल वापस आने पर हाई स्कूल के सभागार में ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती रूपवती श्याम,सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, मेजबान संस्था के प्राचार्य रामनरेश
साहू,प्रधानपाठक श्रीमती अनिता दुबे,प्रकाश बड़ा, मेजवान संस्था के व्याख्यता श्रीमती अर्चना बरवा ,यामिनी पटेल,लक्ष्मीवती और पालक गण की गरिमामयी उपस्थिति में प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
सकुशल सफलतापूर्वक लौटने पर राज्य परिवार रायपुर से डॉ,करुणा मसीह,सी0एल0चंद्राकर, श्रीमती सरिता पाण्डेय, टी0के0एस 0परिहार जिला मुख्य आयुक्त अविनाश पाठक,जिला प्रशिक्षण आयुक्त शान्तनु कुर्रे,श्रीमती जेरमिना एक्का, जिला संगठन आयुक्त नागेश्वर साहू, शशि कला निर्मला तिग्गा,स्काउट गाइड परिवार कोरिया और पालक गण ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।