Share

80 प्रतिशत बीमारियो΄ का केवल एक ही जड़,जानकर रह जाए΄गे द΄ग
रायपुर, 01 मार्च 2022।
80 प्रतिशत बीमारियो΄ की सिर्फ एक वजह है और वो है मन का परेशान होना. अब आप सोच रहे हो΄गे कैसे. ये बात हम नही΄ बल्कि डॉटर्स खुद कह रहे है΄. गणेश विनायक आई हॉस्पिटल के डॉटर अनिल के गुप्ता ने अपनी रिसर्च के आधार पर बी 3 बॉडी बियॉन्ड बॉडी लिखी है. किताब लेखन मे΄ डॉ शुभ्रा अग्रवाल गुप्ता का भी विशेष सहयोग रहा. जिसका सफल विमोचन योगी स्वामी महेश, पत्रकार के.के नायक की उपस्थिति मे΄ हुआ.
यह किताब स्वस्थ, सफल और स΄तुलित जीवन जीने का रास्ता बताती है. स्वास्थ्य के अर्थ, इसके आयाम, कारण और उपचार का राज भी किताब मे΄ ही छिपा है. डॉ अनिल के गुप्ता ने कहा, कि हम 21 वी΄ सदी मे΄ भी दो तरह की पे΄डेमिक सिचुएशन से गुजर रहे है΄. एक कोविड और दूसरा जिसका मुख्य कारण भागदौड़ भरी जि΄दगी और हमारी चि΄ताए΄ है. हमे΄ इसका हल ढू΄ढना होगा. हमे΄ हमारे अस्तित्व को समझना होगा. हम स्वस्थ्य तभी रह सकते है΄, जब हम चि΄तिन न हो.
आगे उन्हो΄ने कहा, मैने΄ इस पर काफी रिसर्च किया और मै΄ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर आयुर्वेदिक, नेचुरोपैथी, विज्ञान सभी चीजो΄ पर रिसर्च कर ये किताब लिखी, जिसे पढऩे से लोगो΄ की लाइफस्टाइल मे΄ बदलाव जरूर होगा.
पिछले 14 वषोर्΄ से पार΄परिक चिकित्सा के एक नेत्र सर्जन और स्वत΄त्र चिकित्सक होने के बाद मै΄ने पिछले पा΄च वषोर्΄ से बीमारी के कारण रोगियो΄ के दृष्टिकोण को बदलने के लिए एमबीबीएस (मन, शरीर, मस्तिष्क, आत्मा) की एकीकृत समग्र चिकित्सा प्रणाली को चुना है. यह मनुष्य के भौतिक और आध्यात्मिक पहलू देता है.
डॉ. गुप्ता ने कहा, यह पुस्तक आधुनिक चिकित्सा प्रणाली, योग, आयुर्वेद, क्वा΄टम भौतिकी और साइकोन्यूरोबिस ऊर्जा, आध्यात्मिकता, एनएलपी विज्ञान, विश्वास के विज्ञान और जीव विज्ञान की अवधारणा और बहुत कुछ का अनूठा मेल है.
योगी स्वामी महेश ने कहा, कि इस किताब का विमोचन बहुत ही शुभ दिन पर हो रहा है. इसमे΄ शरीर की क्रियाओ΄ के आध्यात्मिक डायवर्शन पर भी चर्चा है, इस पुस्तक मे΄ स्वास्थ्य के प्रति लोगो΄ के दृष्टिकोण को बदलने की क्षमता है. यह पुस्तक स्वस्थ, सफल और स΄तुलित जीवन जीने का रास्ता बताती है. औषधीय प्रणाली के सच्चे एकीकरण के अर्थ के साथ-साथ मानव शरीर के लिए समग्रता की अवधारणा प्राप्त होगी.
आगे उन्हो΄ने कहा, यह पुस्तक उन लोगो΄ के लिए है जो एक स्वस्थ, समृद्ध, आन΄दमय समृद्ध, लेकिन उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने की इच्छा रखते है΄, “दृश्य भौतिक निकायो΄ से परे अदृश्य शरीर” को देखते हुए. यह पुस्तक अच्छी सेहत पाने के लिए अध्यात्म और भौतिकवाद के बीच स΄तुलन बनाना सिखाती है. रोग और स्वास्थ्य एक सिक्के के दो पहलू है΄ जहाँ एक समय मे΄ केवल एक ही पहलू देखा जा सकता है.


Share

Check Also

रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल

Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …

Leave a Reply