रामानुजगंज@लम्बे अर्से के बाद स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने सीखे साहसिक गुर

Share

रामानुजगंज 01 मार्च 2022(घटती घटना) भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर, राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के (टी) संवर्ग के शालेय विद्यार्थियों स्काउट- गाइड / रोवर- रेंजर की पचमढ़ी (म.प्र.) में पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर आयोजित था। जिसमें छत्तीसगढ़ के पांच जिले के लगभग 200 स्काउट गाइड शामिल हुए। पिछले समय से कोरोना महामारी के कारण साहसिक गतिविधियों में ब्रेक लगा हुआ था। 2 सालों से कोई गतिविधि संचालित नहीं हुई थी। जिसके चलते स्काउट गाइड के छात्रों को एडवेंचर कैम्प में शामिल होने का मौका नहीं मिला था। अब कोरोना की स्थिति में कमी आई जिसके कारण कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुऐ कम संख्या में छात्रों को नेशनल एडवेंचर कैम्प में बुलाया गया। इस कैम्प में छत्तीसगढ़ के पांच जिले सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया एवं राजनांदगांव के लगभग 200 स्काउट गाइड ने एडवेंचर गतिविधि में शामिल होकर जीवन में आने वाली कठिनाइयों सामना कैसे करते हैं सीखा। इस कार्यक्रम में राजस्थान, यूपी और मध्यप्रदेश के रोवर रेंजर सहयोग करने शामिल थे। पिछले समय से कोरोना महामारी के कारण साहसिक गतिविधियों में ब्रेक लगा हुआ था। 2 सालों से कोई गतिविधि संचालित नहीं हुई थी। जिसके चलते स्काउट गाइड के छात्रों को एडवेंचर कैम्प में शामिल होने का मौका नहीं मिला था। अब कोरोना की स्थिति में कमी आई जिसके कारण कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुऐ कम संख्या में छात्रों को नेशनल एडवेंचर कैम्प में बुलाया गया। प्रकृति के सुरम्य वादियों में बसी पचमढ़ी और कड़ाके की ठंड के बीच सतपुड़ा वनाच्छादित क्षेत्र के अलौकिक छटा देखते ही बनती थी। प्रत्येक दिवस के कैम्प फायर में छत्तीसगढ़, राजस्थान और यूपी ने अपने अपने संस्कृति का नृत्य एवं गीत का मंचन किया। अंतिम दिवस के संध्या बेला ग्रैंड कैम्प फायर मनमोहक था जिसमें सभी जिले से आये स्काउट गाइड के छात्रों ने जिलेवार कपनी संस्कृति को प्रस्तुत किया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply