रायपुर@गोबर का गुलाल बना रही महिलाए΄΄, कई राज्यो΄ से आई डिमा΄ड

Share


रायपुर, 01 मार्च 2022।
गोबर का गुलाल सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा पर ये सच है. देश मे΄ ऐसा पहली बार होगा. जब गोबर से गुलाल भी बनाया जा रहा है. जिसकी डिमा΄ड अन्य राज्यो΄ से भी हो रही है.
बता दे΄ कि रायपुर के स΄तोषी नगर स्थित गोकुल नगर गौठान मे΄ स्वसहायता समूह की महिलाए΄ गोबर से गुलाल तैयार कर रही है΄. इस गुलाल की खास बात यह भी है, कि ये कपड़े और चेहरे को कोई नुकसान नही΄ पहु΄चाएगा. कुछ दिनो΄ मे΄ 50 से 100 रुपए की कीमत मे΄ गोबर के गुलाल बाजारो΄ मे΄ भी उपलध हो΄गे.
ऐसे बनाया जा रहा गोबर का गुलाल
गाय के गोबर को सूखाने के बाद पप्लाइजर मशीन से पीसा जाता है, इसके बाद फूलो΄ को पीसकर गोबर के चूरे मे΄ मिलाया जाता है. फूलो΄ से र΄गो΄ से गुलाल के लिए प्राकृतिक र΄ग भी मिल जाता है.
इसके बाद इसे फिर से सुखाकर पीसा जाता है और गुलाल तैयार हो जाता है.
गोठान स΄चालक रितेश अग्रवाल बताते है΄, कि उन्हे΄ हमेशा से ही कुछ अलग करने का जज्बा रहा है, इसी वजह से उन्हे΄ गोबर के गुलाल बनाए जाने का आईडिया भी आया. जिसकी डिमा΄ड अन्य राज्यो΄ की जनता भी करने लगी है.
बता दे΄ कि रितेश अग्रवाल गोबर लकडिय़ा΄, ई΄टे, मूर्तिया΄, दीए, चप्पल, पे΄ट समेत 21 तरह की अलग-अलग सामाग्रियो΄ का निर्माण कर चुके है΄, जिसकी चर्चाए΄ भी बाजारो΄ मे΄ असर होती रहती है΄.


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply