अम्बिकापुर@विक्षिप्तों के लिए की जाए व्यवस्था

Share


अम्बिकापुर,01 मार्च 2022(घटती-घटना)। महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कल्याण विभाग के उप संचालक को ज्ञापन सौंप कर प्रशासन को ध्यान आकृष्ट कराया है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जिस तरह से सडक़ के चौक-चौराहों पर विक्षिप्त लोग ठंड, गर्मी, बारिश में मुसीबतों से जुझते रहते हैं। इनकी समस्याओं को देखते हुए प्रशासन से महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि विक्षिप्त महिला एवं पुरुष को अलग-अलग रहने की व्यवस्था की जाए और साथ ही मरीजों के इलाज की भी व्यवस्था हो। इस दौरान उप संचालक कल्याण विभाग ने कहा है कि पूर्ण विक्षिप्त लोगों की किसी प्रकार की कोई व्यवस्था सरगुजा जिले में नहीं है इसके लिए उन्होंने इस मामले में कलक्टर से चर्चा करने की बात कही है। इस दौरान मुख्य रूप से समाजिक कार्यकर्ता ज्योति चौरसिया, अनिता पैकर, सुनिता सोन्हा, पूनम दास, रूबिना मंडल, शालिनी सिंह और अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply