कोलकाता, 01 मार्च 2022। पश्चिम ब΄गाल के राज्यपाल 7 मार्च को होने वाले विधानसभा सत्र का समय नही΄ बदलने पर अडिग है΄। इसी सिलसिले मे΄ सोमवार को मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने राज्यभवन पहु΄चे। वह विधानसभा बुलाने के मामले मे΄ राज्यपाल जगदीप धनखड़ से चर्चा करे΄गे।
बता दे΄ कि राज्य के मुख्य सचिव ने राज्पयपाल को पत्र लिखकर कहा था कि टाइपि΄ग मे΄ लापरवाही के कारण सत्र का समय दोपहर के बजाय रात्रि दो बजे से बुलाने की सिफारिश भेज दी है। इसे बदल दिया जाए। इस पर राज्यपाल ने कहा था कि बदलाव के लिए म΄त्रिम΄डल की सिफारिश जरूरी है।
56 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ मु΄बई एयरपोर्ट पर अफ्रीकी महिला गिरफ्तार,कड़ी पूछताछ जारी
मु΄बई, 01 मार्च 2022। एक अफ्रीकी महिला को सोमवार को मु΄बई हवाई अड्डे पर 56 करोड़ रुपये की 8 किलो हेरोइन साथ गिरफ्तार किया गया। महिला के पास के कुछ सफेद पाउडर पाया गया, जिसकी जा΄च करने पर वह हेरोइन निकली। नारकोटिस ड्रग्स ए΄ड साइकोट्रोपिक ससटे΄स एट, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जा΄च जारी है।
खुले मे΄ मा΄स की बिक्री की इजाजत नही΄, अगरतला नगर निगम को हाईकोर्ट के अहम निर्देश
अगरतला, 01 मार्च 2022। खुले मे΄ और सार्वजनिक स्थानो΄ पर मा΄स की बिक्री के खिलाफ त्रिपुरा हाईकोर्ट ने सख्त निर्देश दिए है΄। अगरतला नगर निगम (्ररूष्ट) को सडक़ो΄ पर खुले मे΄ व सार्वजनिक स्थानो΄ पर मा΄स की बिक्री रोकने का आदेश देते हुए दीर्घावधि योजना बनाने को कहा है। हाईकोर्ट ने राज्य मे΄ वध शालाए΄ बनाने के लिए कहा है। मुख्य न्यायाधीश इ΄द्रजीत मह΄ती व जस्टिस एसजी चट्टोपाध्याय की अध्यक्षता वाली त्रिपुरा हाईकोर्ट की ख΄डपीठ ने एएमसी को मा΄स की बिक्री को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए है΄। इन्हे΄ छह माह मे΄ लागू करना होगा। ये निर्देश 22 फरवरी कोक वकील अ΄कन तिलक पाल की जनहित याचिका पर दिए। आदेश मे΄ कहा गया है कि मा΄स की दुकानो΄ के लाइसे΄सी परिसर मे΄ स्वच्छता पर खास ध्यान देने की जरूरत है। मा΄स उत्पादो΄ की बिक्री सार्वजनिक स्थानो΄ या सडक़ो΄ पर नही΄ होना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि बूचडख़ाने या वधशालाओ΄ मे΄ ही मा΄स बेचा जाना चाहिए। जब तक ये नही΄ बन जाते तब तक नगरपालिका द्वारा उपलध कराए गए स्थानो΄ पर यह बेचा जा सकता है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने लुप्तप्राय प्रजातियो΄ के पक्षियो΄ या जानवरो΄ के वध के मामले मे΄ एएमसी को वन विभाग को सूचित करने को कहा है, ताकि विभाग आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर सके। अगरतला नगर निगम के आयुक्त डॉ. शैलेष कुमार यादव ने कोर्ट को बतया कि एक वधशाला के निर्माण के लिए 21 फरवरी को टे΄डर जारी किया गया है। टे΄डर म΄जूर होने के 18 माह मे΄ इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। शहर मे΄ कुल 139 लोगो΄ को मा΄स बिक्री का लाइसे΄स दिया गया है। हाईकोर्ट ने एएमसी को यह भी कहा कि वह पशुओ΄ के वध के लिए कुछ स्थान तय कर दे। मा΄स की गुणवाा की जा΄च के लिए कुछ अधिकारियो΄ को पशु चिकित्सा विभाग की मदद से प्रशिक्षित भी किया जाए। मा΄स बिक्री स्थलो΄ पर स्वच्छता के लिए वहा΄ सीवेज ट्रीटमे΄ट प्ला΄ट भी लगाए जाए΄ ताकि ड्रेनेज मे΄ या नदियो΄ मे΄ अपशिष्ट पदार्थ सीधे न बहाए जाए΄। हाईकोर्ट ने राज्य के प्रदूषण निय΄त्रण म΄डल, पुलिस व अन्य विभागो΄ को भी निर्देश दिया कि वे एएमसी को इस कार्य मे΄ मदद करे΄।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …