रामानुजगंज@बलरामपुर में भुगतान संबंधी मामले को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

Share

रामानुजगंज , 28 फरवरी 2022 (घटती घटना)। जिला मुख्यालय बलरामपुर में किसानों ने अपनी बिक्री की गई धान के भुगतान में हो रहे विलंब को लेकर एनएच 343 पर सांकेतिक चक्काजाम कर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए शासन एवं प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया। तमाम परेशानियां झेलकर धान बेचने के बाद भुगतान में हो रही देरी और भुगतान करने में सहकारी बैंक में किसानों से खुली लूट पर प्रशासनिक अमला मौन के विरोध में आज बलरामपुर के किसानों ने मिलकर जिला प्रशासन और इस सरकार को नींद से जगाने हेतु आज बलरामपुर रामानुजगंज मुख्य मार्ग एनएच 343 पर सांकेतिक चक्काजाम किया गया जहां बलरामपुर जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रुप में आए एस.डी.एम. भरत कौशिक के लिखित आश्वासन पर निम्न शर्तों पर चक्काजाम समाप्त किया गया। सभी किसानों को प्रत्येक शनिवार को चेकबुक और एटीएम प्रदान किया जाएगा ताकी वह अपना भुगतान आसानी से प्राप्त कर सके।आरटीजीएस और एनआईएफटी का विकल्प बिना किसी शर्त के सभी किसानों को दिया जाएगा।बीस हजार रुपए का एकमुश्त भुगतान प्रतिदिन समस्त किसानों को किया जाएगा। भुगतान के एवज में पैसा वसूली की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। भीड़ प्रबंधन के लिए किसानों को मंडीवार एक दिन के अंतराल पर बुलाया जाएगा। सहकारी बैंक को जल्दी ही नयी जगह जहां किसानों के बैठने,पेयजल जैसी सुविधाएं होंगी ऐसी जगह पर स्थानांतरित किया जाएगा। जहां अपनी मांगों को लेकर किसानों ने चेतावनी दी की सभी शर्तों पर जिला प्रशासन की सहमति केवल कागजों पर नहीं होनी चाहिए जिला प्रशासन संवेदनशीलता के साथ इस मसले पर ध्यान दें अन्यथा क्रियान्वयन में देरी की स्थिति में समस्त किसान भाईयों के साथ मिलकर हम पुन: इससे भी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे, इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गौतम सिंह,सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश सोनी,भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप सोनी, भाजयुमो मंडल महामंत्री मनीष सिंह,भाजयुमो नगर अध्यक्ष मंगलम पाण्डेय, छोटेलाल गुप्ता,लव कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply