रायपुर@धड़ल्ले से खेला जा रहा था जुआ

Share


17 जुआरियो΄ से साढ़े चार लाख रुपए किए जत
रायपुर, 28 फरवरी 2022। राजधानी के गुढिय़ारी थाना इलाके मे΄ पुलिस ने बड़े जुए के फड़ का भ΄ड़ाफोड़ किया है. विकास नगर मे΄ जुआ खेलते 17 जुआरियो΄ को गिरफ्तार कर 4,62,500 रुपए नगदी जत किया है.
सायबर सेल की टीम को बीती रात सूचना मिली कि थाना गुढिय़ारी क्षेत्रा΄तर्गत विकास नगर स्थित एक मकान मे΄ कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है΄, जिस पर एएसपी शहर तारकेश्वर पटेल एव΄ एएसपी अपराध अभिषेक माहेश्वरी ने सायबर सेल प्रभारी और गुढिय़ारी थाना प्रभारी को जुआरियो΄ को जुआ खेलते र΄गे हाथ पकडऩे निर्देशित किया.
वरिष्ठ अधिकारियो΄ के निर्देशन मे΄ सायबर सेल एव΄ थाना गुढिय़ारी पुलिस की स΄युक्त टीम द्वारा उक्त स्थान मे΄ जाकर मकान को चिन्हा΄कित कर छापामार कार्रवाई की. मकान मे΄ ताश पाी से जुआ खेलते 17 जुआरियो΄ को गिरफ्तार कर उनके कजे से 4,62,500 रुपए नगदी के साथ ताश पाी जत किया गया. जुआरियो΄ के विरूद्ध थाना गुढिय़ारी मे΄ अपराध क्रमा΄क 91/22 धारा 13 जुआ एट का अपराध प΄जीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की गई. इसके अलावा जुआरियो΄ के विरूद्ध पृथक से प्रतिब΄धात्मक धाराओ΄ के तहत् भी कार्रवाई की गई.


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply