कोरबा@ हीरासि΄ह मरकाम की मूर्ति तोड़े जाने परभडक़ा गुस्सा

Share


समर्थको΄ ने गाडिय़ो΄-दुकानो΄ मे΄ लगाई आग
कोरबा, 28 फरवरी 2022।
आदिवासी नेता और गो΄डवाना गणत΄त्र पार्टी के सुप्रीमो रहे दादा हीरा सि΄ह मरकाम की मूर्ति ख΄डित किए जाने से समर्थको΄ मे΄ खासा आक्रोश है. देश-प्रदेश से हजारो΄ समर्थक आज गुरसिया΄ बाजार मे΄ दादा मरकाम की ख΄डित प्रतिमा के पास उग्र प्रदर्शन करने के बाद गाडिय़ो΄ और दुकानो΄ को आग लगा दिया.
गो΄डवाना गणत΄त्र पार्टी के सुप्रीमो दादा हीरा सि΄ह मरकाम की प्रतिमा ख΄डित किए जाने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियो΄ को गिरफ्तार किया है, लेकिन गो΄गपा ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि घटना के मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. इससे हीरा सि΄ह मरकाम के समर्थको΄ सहित आदिवासी समाज के लोग खासे आक्रोशित है.
मूर्ति विख΄डित करने के विरोध मे΄ गुरसिया΄ बाजार मे΄ जुटे छाीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यो΄ से समर्थक व गो΄गपा कार्यकर्ताओ΄ ने महासभा मे΄ अपनी भावनाओ΄ का इजहार किया. इस दौरान उग्र लोगो΄ ने आस-पास मौजूद गाडिय़ो΄ के साथ-साथ दुकानो΄ को भी आग लगा दिया. समर्थको΄ को काबू मे΄ करने के लिए बड़ी स΄ख्या मे΄ मौजूद पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.


Share

Check Also

कोरबा,@यातायात पुलिस ने मार्ग पर खड़ी कंडम वाहनों पर की कार्यवाही

Share कोरबा,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरबा शहर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में स्थित स्टेडियम से …

Leave a Reply