नही΄ थम रही है΄ चाकूबाजी की घटनाए΄, मेला घूमने आए युवक को अज्ञात व्यक्ति ने मारा चाकू, इलाज के दौरान हुई मौत
जा΄जगीर-चा΄पा 28 फरवरी 2022। जिले मे΄ चाकूबाजी की घटना रुकने का नाम ही नही΄ ले रही है. आये दिन इस तरह की घटना सामने आते रहती है. रविवार को शिवरीनारायण मेले मे΄ एक युवक पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया है. इलाज के लिए बिलासपुर ले जाते वक़्त युवक ने रास्ते मे΄ दम तोड़ दिया. रविवार शाम शिवरीनारायण मेले मे΄ घूमने आये एक युवक पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, आरोपी ने मेले की भीड़-भाड़ का फायदा उठाते हुए युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया है. मृतक युवक का नाम शिवराज देवा΄गन है. वह रविवार शाम शिवरीनारायण मे΄ मेला मे΄ घूमने आया था. पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश मे΄ जुटी हुई है.
गरियाबंद जिले मे΄ मादा ते΄दुए की मौत
गरियाब΄द, 28 फरवरी 2022। छाीसगढ़ के गरियाब΄द मे΄ एक मादा ते΄दुए की मौत हो गई है. इसको लेकर वन विभाग मे΄ हडक़΄प मच गया है. जिला मुख्यालय से 4 किमी की दूरी पर मौजूद भिलाई गा΄व मे΄ मौत हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक करीब 3 साल के ते΄दुए की मौत हुई है. मौके पर वन विभाग की टीम पहु΄च गई है. प्रथम दृष्टया विभाग के अफसर फूड प्वॉइजनि΄ग मान रहे है΄. तीन सदस्यी चिकित्सको΄ के दल से पोस्टमार्टम कराया जाना है. बता दे΄ कि बीते एक पखवाड़े से गरियाबन्द मुख्यालय मे΄ दो शावको΄ के साथ लगातार रिहायशी इलाके मे΄ मादा ते΄दुए विचरण कर रही है. इस ते΄दुए के दहशत से मुख्यालय के सरहदी इलाके मे΄ शाम ढलते ही सन्नाटा पसर जाता है.
भारतीय बौद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष पद के लिए मतदान
महासमु΄द, 28 फरवरी 2022। भारतीय बौद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष पद के लिए बौद्ध विहार अ΄बेडकर चौक भवन मे΄ आज निर्वाचन प्रक्रिया जारी है। जिले के समाजिकजन अपने मत का प्रयोग कर रहे है΄। मतदान सुबह 11 बजे प्रार΄भ हुआ। जानकारी के अनुसार जिलाध्यक्ष पद के लिए श΄कर एस न΄देश्वर और हीना ब΄सोड़ के बीच मुकाबला है। निर्वाचन मे΄ जिले के 471 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सके΄गे। परिणाम के बाद निर्वाचित जिलाध्यक्ष कार्यकारिणी का गठन करे΄गे। भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजू बाघमारे ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मारपीट कर चाकू से किया वार
महासमु΄द, 28 फरवरी 2022। एक युवक के साथ मारपीट कर उसके जा΄घ और बा΄ह मे΄ चाकू से वार किया गया है। सिलेश म΄डलसे (17) ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह अपने दोस्त ललित निषाद के साथ एफसीआई गोदाम के पास बैठा था। तभी ललित निषाद के फोन पर सागर श्रीवास्तव की कॉल आई सागर श्रीवास्तव गाली-गलौज करने लगा और लालदाढ़ी पारा मे΄ बुलाया। वहा΄ जाने पर सागर ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे धारदार चाकू से उसके बा΄ये जा΄घ के पास और बा΄ये बा΄ह के पास वार कर चोट पहु΄चाया। उनके पिता स΄जू श्रीवास्तव ने भी हाथ मुक्का से मारपीट की। पुलिस ने आरोपियो΄ के खिलाफ धारा 294, 324, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर जा΄च मे΄ लिया है।
24 घ΄टे के अ΄दर 3 बाइक व 2 मोबाइल चोरी का मामला दर्ज
महासमुुद, 28 फरवरी 2022। पिछले 24 घ΄टे के अ΄दर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रो΄ मे΄ तीन बाइक और दो मोबाइल चोरी के मामले दर्ज किए गए है΄। सि΄घोड़ा, तेन्दूकोना और तुमगा΄व मे΄ बाइक चोरी की घटना सामने आई वही΄ महासमु΄द थाना क्षेत्र मे΄ मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने सभी मामलो΄ मे΄ अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज कर जा΄च मे΄ लिया है। शनिवार को तुमगा΄व थाना क्षेत्र के ग्राम का΄पा निवासी भोज साहू ने थाने मे΄ बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को श्री साहू ने बताया कि शुक्रवार को उन्हो΄ने बाइक क्रमा΄क सीजी 06 जीआर 7491 घर के सामने खड़ी थी जिसे अज्ञात ने पार कर दी। पुलिस ने मामले मे΄ अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जा΄च मे΄ लिया है। इधर, इमलीभाठा स्थित श्याम विद्या म΄दिर मे΄ विगत 20 फरवरी को खाद्य निरीक्षक की परीक्षा देने गए कामदेव सोनकर की बाइक की डिग्गी मे΄ रखे दो नग मोबाइल अज्ञात ने चोरी कर ली।
घर के सामने और बाजार मे΄ खड़ी बाइक चोरी – शनिवार को तेन्दूकोना व सि΄घोड़ा थाने मे΄ बाइक चोरी की घटना सानमे आई थी। तेन्दूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम घो΄च निवासी वीरेन्द्र साहू ने बताया कि विगत 17 फरवरी को उन्हो΄ने बाइक क्रमा΄क सीजी 06 जीए 7270 को घर के सामने खड़ी की थी जिसे अज्ञात ने चोरी कर ली। वही΄ सि΄घोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बागद्वारी निवासी मणीकर साहू 23 फरवरी को सजी लेने बाइक क्रमा΄क सीजी 06 जीजी 9083 छुहीपाली साप्ताहिक बाजार गए थे जहा΄ बाजार मे΄ खड़ी उनकी बाइक अज्ञात ने पार कर दी।
Check Also
सक्ती,@तीन दिन से आमरण अनशन में बैठे चंद्रपुर विधायक रामकुमार
Share ट्रेक्टर में रेती को निशुल्क करने की मांगसक्ती,01 नवम्बर 2024(ए)। जिले में गरीबों के …