राजा शर्मा-
कोरबा, 28 फरवरी 2022 (घटती घटना)। शारदा विहार वार्ड क्र.12 में अस्थाई दुकान लगाकर व्यापार करने वाले व्यापारियों ने निगम आयुक्त को पत्र लिख कर शारदा विहार मुख्य मार्ग में हो रहे बेजा कब्जा की शिकायत की है और साथ ही निगम की जमीन को कब्जा मुक्त कराकर वहा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की भी मांग की गई है, जिससे उनको रोजगार और व्यपार के लिये एक स्थायी जगह मिल सके।कुछ भूमाफियाओं द्वारा शारदा विहार कॉलोनी के मुख मार्ग में निगम की कीमती ज़मीन पर कब्जा करने के इरादे से सफेद ईंट से दीवाल बनाकर गेट लगा दिया गया है। जिस जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, उनका वर्तमान बाजार भाव लाखो में है। इसी जमीन को कब्जा मुक्त कराकर शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाने की मांग शारदा विहार में अस्थाई दुकान लगाकर जीवन यापन करने वाले व्यापारियों ने निगम आयुक्त को पत्र के माध्यम से की है जिससे उनको स्थाई दुकान मिल सके।मुख्य मार्ग में हो रहे इस जमीन कब्जा की जानकारी निगम के तोड़ू दस्ता को नही है। जिस कारण अब तक जमीन को कब्जा मुक्त नही कराया गया है। जिस जमीन पर कब्जा किया जा रहा है उसका बाजार भाव लाखों में है। अभी शारदा विहार के निवासियों को छोटी मोटी खरीदी करने के लिये फाटक पार कर कोरबा बाजार की तरफ आना पड़ता है, शॉपिंग कॉप्लेक्स बन जाने से लोगो को सुविधा होगी।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …