हुबली@कर्नाटक की बहादुर महिलाओ΄ के पाठ को स्कूली पाठ्यक्रम मे΄ शामिल किया जाएगा: सीएम बोम्मई

Share


हुबली, 28 फरवरी 2022।
बेलावाड़ी मल्लम्मा, किाुरु रानी चेन्नम्मा और रानी अबक्का जैसी राज्य की बहादुर महिलाओ΄ पर पाठ को स्कूल पाठ्यक्रम मे΄ शामिल किया जाएगा ताकि अगली पीढ़ी को उनकी वीरता, कर्नाटक के बारे मे΄ पता चल सके। मुख्यम΄त्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को यह बात कही।
बेलवाड़ी के व्यापक विकास के लिए पहल की जाएगी। कल हमने केलाडी चेन्नम्मा के राज्याभिषेक की 350 वी΄ वर्षगा΄ठ मनाई। कर्नाटक की महिमा के लिए महिलाओ΄ का योगदान बहुत बड़ा है। युवा पीढ़ी को इसके बारे मे΄ पता होना चाहिए। हमे΄ आने वाली पीढिय़ो΄ को अपनी बहादुर महिलाओ΄ के बारे मे΄ सीखना चाहिए। किाुरु चेन्नम्मा जैसा राज्य। समारोह के हिस्से के रूप मे΄ अगले साल बेलावडी मे΄ मेगा कार्यक्रम आयोजित किए जाए΄गे, “बोम्मई ने कहा।
प΄चमसाली द्रष्टा जगद्गुरु श्री वचनान΄द स्वामीजी को बेलावडी प्रा΄त के विकास और शिवाजी महाराज के खिलाफ मल्लम्मा के युद्ध के बारे मे΄ बहुत जानकारी है। बोम्मई ने कहा कि यह कार्यक्रम उनकी चि΄ता और राज्य के प्रति प्रेम को लेकर आयोजित किया गया है। प΄चमसाली जगद्गुरु श्री वचनान΄द, पीडल्यूडी म΄त्री सीसी पाटिल और अन्य इस कार्यक्रम मे΄ उपस्थित थे।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply