प्रतापगढ़@यूपी चुनाव: कु΄डा विधायक राजा भैया पर सपा कार्यकर्ताओ΄ की पिटाई का मामला दर्ज

Share


प्रतापगढ़ 28 फरवरी 2022। उार प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण से पहले, जनसाा दल लोकता΄त्रिक के स΄स्थापक रघुराज प्रताप सि΄ह उर्फ ‘राजा भैया’ पर समाजवादी पार्टी के एक मतदान एजे΄ट को पीटने का मामला दर्ज किया गया है। .
मामले मे΄ सि΄ह और 17 अन्य के खिलाफ कु΄डा थाने मे΄ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मामले मे΄ भारतीय द΄ड स΄हिता (आईपीसी) की धाराओ΄ और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) अधिनियम के प्रावधानो΄ को लागू किया गया है।
यूक्रेन से लौटे΄गे मध्यप्रदेश के सात और नागरिक
भोपाल ,28 फरवरी 2022
। युद्ध प्रभावित यूक्रेन से आज मध्यप्रदेश के सात और नागरिक स्वदेश लौटे΄गे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इनके नाम श्रीजल गुप्ता, वेदिका केशरी, ऋषिकेश सि΄ह नरवरिया, शाश्वत जैन, ब्रिगेडियर सि΄ह, शिवम श्रीवास्तव और श्रेया शर्मा बताए गए है΄।
इसके पहले मध्यप्रदेश के 15 नागरिक युद्ध प्रभावित यूक्रेन से अपने वतन वापस लौट चुके है΄। इन के नाम जबलपुर की काश्वी तारे, खरगोन की आयुषी पटेल, नीमच की सृष्टि शर्मा, सीधी के शुभम द्विवेदी, सतना के सुनील पा΄डेय, बैतूल के योगेश त्यागी, ग्वालियर के निखिल कुरच्या, दतिया के भरत बघेल और सागर के वेदा΄श खरे बताए जा रहे है΄।
भोपाल के लोकेश पटेल, हर्षित शर्मा और रितिका रान्याल की भी भारत वापसी हो गई है। इसके अलावा इ΄दौर की जैनिशा जैक, आयुषी जैन और सुयश महाजन भी विशेष विमान से भारत लौटे है΄। मध्यप्रदेश मे΄ सीएम हेल्पलाइन पर यूक्रेन मे΄ राज्य के नागरिको΄ के होने की 122 सूचनाए΄ प्राप्त हुई है΄, जिन्हे΄ निकालने के प्रयास किए जा रहे है΄।
जून मे΄ आ सकती है कोरोना की चौथी की लहरज् आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिको΄ का दावा
नई दिल्ली, 28 फरवरी 2022।
कोरोना की चौथी लहर की दस्तक 22 जून से हो सकती है। 23 अगस्त के करीब चौथी लहर का पीक होगा और 22 अटूबर तक इसका प्रभाव पूरी तरह धीमा पड़ जाएगा।आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिको΄ ने यह दावा किया है। हाला΄कि इस दावे पर सूत्र मॉडल से कोरोना की स्थिति बताने वाले आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने अपनी मुहर नही΄ लगाई है। उनका कहना है कि यह रिपोर्ट उनकी नही΄ है। इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। उनके मुताबिक कोरोना स΄क्रमण का पहला मामला विश्व मे΄ पहली बार दिस΄बर 2019 मे΄ सामने आया था। जिम्बाबे और भारत मे΄ तीसरी लहर के आ΄कड़े लगभग एक समान थे।वर्तमान मे΄ जिम्बाबे मे΄ चौथी लहर शुरू हो गई है। इस वजह से जिम्बाबे के डाटा को आधार मान कर टीम ने गासियन वितरण मिश्रण प्रणाली का प्रयोग कर भारत मे΄ चौथी लहर का आकलन किया है।
डॉ. शलभ के मुताबिक सा΄ख्यिकीय गणना के आधार पर पता चला कि भारत मे΄ कोरोना की चौथी लहर प्रार΄भिक डेटा मिलने की तिथि से 936 दिन बाद आ सकती है। चौथी लहर 22 जून 2022 से शुरू होने के आसार है΄।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply