अम्बिकापुर ,28 फ रवरी 2022(घटती-घटना)।आज दिनांक 28 फरवरी 2022 को सरगुजा पुलिस से एक निरीक्षक एवं एक प्रधान आरक्षक के सेवानिवृत्ति के पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अमित कांबले के द्वारा अपने कार्यालय में परिवार सहित आमंत्रित कर उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दिया गया।
निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हो रहीं महिला निरीक्षक बेरनादित्य कुजूर जोकि पुलिस विभाग में महिला आरक्षक के पद पर 21 नवंबर 1982 में महिला आरक्षक के पद पर पदस्थ हुई थी ।पदोन्नति प्राप्त करते हुए निरीक्षक के पद पर पहुंचने के पश्चात आज 28 फरवरी को सेवानिवृत हुई है। उन्हें उनके परिवार सहित आमंत्रित करके शॉल,श्री फल, उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए विदा किया गया एवं उनके स्वास्थ्य तथा दीर्घायु जीवन की मंगल कामना किया गया ।साथ ही साथ आज ही सेवानिवृत्त हो रहे प्रधान आरक्षक कुँवर साय को भी सेवानिवृत्ति पश्चात विदा किया गया प्रधान आरक्षक कुँवर साय पुलिस विभाग में 1 जून 1983 को आरक्षक के पद पर भर्ती हुए थे तथा आज प्रधान आरक्षक के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं इस अवसर पर डीएसपी एमआर कश्यप एवं कार्यालय के स्टॉप उपस्थित रहे ।
