अम्बिकापुर@आज धूमधाम से निकलेगी भगवान शिव की बारात

Share

अम्बिकापुर ,28 फ रवरी 2022(घटती-घटना)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शिवशकर कीर्तन मण्डली केदारपुर द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर भगवान शिव की बारात धूमधाम से निकाली जाएगी। विगत 42 वर्षों से शिव मंदिर सहेली गली केदारपुर से प्रतिवर्ष भगवान शिव की आकर्षक बारात निकाली जाती रही है। इसी क्रम में महाशिवरात्रि पर्व 2022 को लेकर मण्डली अध्यक्ष राजकिशोर मिश्रा एवं वरिष्ठ सदस्यों में राम परीखा पाण्डेय, किशोरीलाल गुप्ता, रामदेव राम, प्रमोद मिश्रा, विनोद वर्मा, भोला नाथ विश्वकर्मा, संजू चौबे, दिलीप पाण्डेय, मनोज मिश्रा, अनित पूरी, संजय मिश्रा, श्रीराम पाण्डेय, हरिगोविन्द, राजगीर, ऋषिकान्त दुबे, राम प्रसाद नायर, रवि शंकर प्रधान, राजू, शैलेन्द्र सिंहए नरेश यादव, एवं धरनीधर सहित सभी सदस्य सक्रिय हैं। इस संबंध में बारात एवं मण्डली के कार्यक्रम प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि शिव बारात की सभी तैयारियां हो चुकीं है। मिश्रा ने बताया कि भगवान शिव की आकर्षक बारात 01 मार्च महाशिवरात्रि के दिन मंगलवार को लगभग 2 बजे शिव मंदिर सहेली गली प्रतापपुर नाका से ढोल नगाड़े, गाजे-बाजे, अबीर-गुलाल एवं आतिशबाजी के साथ प्रस्थान करेगी। बारात के दौरान स्थान-स्थान पर भूत-प्रेत, चुड़ैल, नाग, गन्धर्व एवं किन्नरों द्वारा बारात का स्वागत किया जायेगा। बारात पूर्व निर्धारित मार्ग होते हुए गौरी मंदिर पुलिस लाइन पहुंचेगी, जहां रात्रि में शुभ विवाह सम्पन्न होगा। दूसरे दिन 2 मार्च को सहेली गली केदारपुर स्थित भगवान शिवमंदिर प्रांगण में आर्शीवाद समारोह के रूप में महाआरती पश्चात शाम 7 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply