अम्बिकापुर@तहसीलदार व नायब तहसीलदार से मिलने के लिए लोगों को नहीं करनी पड़ेगी मशक्कत

Share

अम्बिकापुर ,28 फ रवरी 2022(घटती-घटना)।अंबिकापुर तहसील कार्यालय में लोगों को अब तहसीलदार व नायब तहसीलदार से मिलने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। साथ ही अपनी फरियाद लेकर आये लोगों को तहसीलदार व नायब तहसीलदार से मिलने के लिए पर्ची देने की भी आवश्यकता नहीं होगी। लोगों की सुविधा को देखते हुए कलक्टर संजीव कुमार झा द्वारा एक व्यवस्था बनाई गई। दरअसल समय-सीमा की बैठक में अक्सर इस विषय पर चर्चा होती रही है कि एसडीएम, तहसीलदार सहित नायब तहसीलदार से मिलने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। वहीं कई ऐसे भी लोग होते हैं जो तहसील कार्यालय पहुंच कर भी घंटों इंतजार के बाद अधिकारियों से नहीं मिल पाते हैं। लोगों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए अंबिकापुर तहसील कार्यालय में कलेक्टर के निर्देश पर एक नई व्यवस्था बनाई गई है। जहां अंबिकापुर तहसील कार्यालय में पदस्थ तहसीलदार भूषण सिंह भंडारी द्वारा सोमवार को कार्यालय के बरामदे में टेबल लगाकर लोगों की फरियाद सुनी गई। जबकि यह व्यवस्था निरंतर जारी रहेगी। अम्बिकापुर तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी ने बताया कि अम्बिकापुर तहसील क्षेत्र के लोग अपनी समस्या तो लेकर आते थे लेकिन पर्ची देने की वजह से लोगों को लेटलतीफी का सामना करना पड़ता था। जबकि कई लोग मुलाकात भी नही कर पाते थी। जिसे देखते हुए अब कार्यालय के बरामदे में सीधे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या को सुना जायेगा। ताकि समस्या लेकर आये लोगों को इंतज़ार न करना पड़े और उनके समस्या का त्वरित निराकरण भी हो जाये।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply