-नगर संवाददाता-
मनेन्द्रगढ़,27 फरवरी 2022 (घटती घटना)। मेरे विधानसभा के चिरमिरी की छात्रा जो कि इन विपरीत परिस्थितियों में यूक्रेन में है आज उससे वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर हालचाल जाना और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हर संभव मदद मिले इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ से बात की है।
छात्रा ने बताया कि भारत एंबेसी ने मामले की गंभीरता को देर से संज्ञान लिया, जिस कारण आज पूरे देश के कई छात्र छात्रा वहां फंसे हुए हैं।
Check Also
मनेन्द्रगढ़@होटल हसदेव इन के संचालक ने मंत्री के पीए से हस्तक्षेप करा अतिक्रमण हटाने दो दिन का समय मांगा पर हटाया नहीं
Share होटल हसदेव इन अतिक्रमण मामला,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन पर निष्कि्रयता का लगाया आरोप …