-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर.,27 फरवरी 2022(घटती घटना)। अम्बिकापुर दुर्ग व दुर्ग अम्बिकापुर-एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा लगभग दस दिनों तक बाधित रहेगी। जानकारी के अनुसार उक्त रेल पथ पर तीसरी नई रेल लाइन बिछाई गई है जिसमें इलेक्ट्रिकफिकेशन नान इंटरलॉकिंग कार्य का कमीशनिंग किया जाना है। इस कारण इस रूट पर चलने वाली लगभग दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित होंगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रबंधन ने इस बावत रविवार शाम अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना में प्रभावित होने वाली ट्रेनों की सूची संलग्न है। जारी अधिसूचना में ट्रेन नम्बर 18241 दुर्ग अम्बिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार 28 फरवरी से आगामी 8 मार्च तक व ट्रेन नम्बर 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग के 1 मार्च से आगामी 9 मार्च तक नही चलने (बाधित) रहने की सूचना है। गौरतलब है कि वर्तमान में अम्बिकापुर से राजधानी रायपुर तक सीधी यात्रा के लिए सरगुजा संभाग सहित अनुपपुर सेक्शन के लोगों के लिए अम्बिकापुर-दुर्ग व दुर्ग-अम्बिकापुर ट्रेन लाइफ लाइन की तरह है। उक्त ट्रेन की सर्वाधिक डिमांड होने से यह ट्रेन हमेशा यात्रियों से भरी होती है। इस ट्रेन की डिमांड का अंदाजा इस बात से लगा सकते है कि यदि इसमें सफर करना है तो कम से कम दो तीन दिन पूर्व आपको इस ट्रेन की टिकट बुक करानी होगी। फिलहाल दस दिनों तक उक्त ट्रेन के परिचालन बाधित होने से इस ट्रेन पर यात्रा करने वाले यात्रियों की मुसीबतें बढऩे वालीं हैं।
Check Also
अम्बिकापुर@क्या पिछली सरकार में जो थी भ्रष्टाचार की बानगी… इस सरकार ने भ्रष्टाचारियों को बताया पाक साफ?
Share पिछले सरकार ने भ्रष्टाचार मामले को पाया था सही और की थी कार्यवाही…सरकार बदलते …