Breaking News

रामानुजगंज@बेघर हुए पीड़ित परिवारों से रामविचार नेताम ने की मुलाकात

Share


-पृथ्वीलाल केशरी-
रामानुजगंज 27 फरवरी 2022(घटती घटना)।
नगर पंचायत रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 3 में झुग्गी झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे लोगों का जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा घर तोड़े जाने से बेघर हुए पीड़ित परिवारों से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने मुलाकात कर उसका कुशल क्षेम पूछा। जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने अपने पूरे अमले के साथ नगर के शासकीय भूमि पर निवासरत झुग्गी झोपड़ी वाले लोगों का कब्जा हटाने की कार्रवाई की जा रही थीं। जिनमें कई लोग परिवार बेघर हो चुके हैं इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी मंडल रामानुजगंज के द्वारा अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता के नेतृत्व में लरंगसाय चौक पर धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली गई और स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौपते हुए क्रूरता पूर्ण कार्रवाई पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी। उक्त कार्रवाई को लेकर राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने भी कलेक्टर बलरामपुर को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा था कि निवासरत गरीब एवं श्रमिकों के रिहायशी कच्चे मकानों की तोडफ़ोड़ कि कार्यवाही पर रोक लगाई जाए। इस कार्यवाही के पूर्व इनके रहने की किसी प्रकार की व्यवस्था भी नहीं की गई है और मकान टूटने से कई परिवार बेघर हो गए हैं। प्रभावित सभी परिवार अत्यंत ही गरीब वर्ग के हैं तथा इनके पास कोई दूसरा आश्रय नहीं है। श्री नेताम ने कहा कि रामानुजगंज में ही कई स्थान ऐसे है,जहाँ पर प्रदेश के बाहरी लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है, जो आर्थिक रूप से सक्षम भी हैं और इन्हें स्थानीय प्रभावशील व्यक्तियों का संरक्षण भी ल प्राप्त है। इनके विरुद्ध अतिक्रमण संबंधी कार्यवाही न कर विगत कई वर्षों से निवासरत गरीब स्थानीय व्यक्तियों पर कार्यवाही किया जाना अत्यंत आश्चर्यजनक है।जिला महामंत्री जयप्रकाश गुप्ता,पूर्व महामंत्री अनूप तिवारी गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता,शैलेश गुप्ता,इरफान अंसारी,दयाल विश्वास,संतोष यादव , अश्विनी गुप्ता,पवन कशयप,अजय यादव,अनुज यादव सिद्धान्त यादव,शुभम गुप्ता,आकाश गुप्ता,नंदन किशोर गुप्ता,अशर्फी यादव,विक्रम गुप्ता,कृष्णा पासवान सहित अन्य कार्यकर्तागण एवं वार्ड वासी उपस्थित थे।
अपने बीच नेताम को पाकर रो पड़ी महिलाएं
जब रविवार को सुबह राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम अपने पूरे दलबल के साथ पीढ़ीत वार्ड वासियों से मिलने पहुंचे तो पीड़ित परिवार के लोग अपना दुखड़ा सुनाने लगे इसी क्रम में महिलाएं फफक फफक कर रोने लगी। सैकड़ों वार्ड वासियों एवं महिलाओं को ढांढस बांधते हुए रामविचार नेताम ने कहा कि हम आपके साथ हैं दोबारा इस प्रकार के प्रशासन कोई भी कार्रवाई के लिए आपके वार्ड में प्रवेश करता है तो तत्काल आप हमारे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को फोन कर इसकी जानकारी हमें दें। इसका हम लोग भरपूर विरोध करेंगे। श्री नेताम ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की भूपेश बघेल कि सरकार आई है तब से उनके निर्वाचित विधायक एवं समर्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश की गरीब एवं तबके वर्ग सहित सभी लोगों पर शोषण एवं अत्याचार का सिलसिला जारी है। वही दूसरी ओर हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं।


Share

Check Also

रामानुजगंज,@84 दिन बाद मध्य रात्रि कन्हर नदी का पानी एनीकट तक पहुंचा

Share भीषण जल संकट से अब मिलेगी मुक्तिरामानुजगंज,24 जून 2024 (घटती-घटना)। रामानुगंज सरहदी क्षेत्र की …

Leave a Reply

error: Content is protected !!