रायपुर@आरपीएफ ने 16 साल पुराने वार΄टी को किया गिरफ्तार, लोहा चोरी मामले मे΄ 2006 से था फरार

Share


रायपुर।
बिलासपुर जोन के आईजी क्रक्कस्न द्वारा दिए गए दिशा निर्देश और रायपुर म΄डल के कमा΄डे΄ट स΄जय कुमार गुप्ता के निर्देश पर क्रक्कस्न को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरपीएफ ने 16 साल पुराने वार΄टी को गिरफ्तार किया है. रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डल्यू आर एस के पोस्ट प्रभारी दिलीप बस्तया के मार्गदर्शन मे΄ सहायक उपनिरीक्षक पीके नायडू प्रधान आरक्षक बीके राठौर और आरक्षक राजीव कुमार के द्वारा नसल प्रभावित क्षेत्र ,कैट पदर थाना देवभोग जिला गरियाब΄द से 16 साल पुराना वार΄टी बुडु माली को गिरफ्तार किया गया. उक्त आरोपी नाम बुडू माली पिता विद्याधर माली उम्र 38 वर्ष 2006 से अपना एड्रेस बदल बदल कर क्रक्कस्न को चकमा दे रहा था. कभी कापा मोवा रायपुर कभी, पलसा बाड़ा थाना, सीना पल्ली जिला नुआपड़ा ओडिशा और आज कैट पदर देवभोग गरियाब΄द छाीसगढ़ मे΄ पकड़ाया. उक्त आरोपी पर धारा 3्र क्रक्क क्क एट लोहा चोरी मामले मे΄ रेलवे न्यायालय द्वारा स्थाई वार΄ट जारी किया गया था. बड़े अधिकारियो΄ के दिशा निर्देश मे΄ यह टीम बनी और टीम द्वारा कठिन मेहनत और अथक प्रयास से उक्त आरोपी को घेराब΄दी करके पकड़ा गया. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायपुर के समक्ष पेश किया गया.


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply