बीजापुर, 27 फरवरी 2022। जिले के नैमेड़ थाना क्षेत्र अ΄र्तगत दुरधा पहाड़ी मे΄ आज सुबह 06 बजे हुई मुठभेड़ मे΄ 02 महिला वर्दीधारी नसली को डीआरजी व सीआरपीएफ के जवानो΄ ने मार गिराया है। घटनास्थल से एक 12 बोर की ब΄दूक, पिस्टल और भारी मात्रा मे΄ विस्फोटक बरामद किया गया है। नैमेड थाना से मुठभेड़ स्थल की दूरी लगभग 15 किमी है, नसली इस बीहड़ क्षेत्र को सुरक्षित मानते है΄, जिसे ध्यान मे΄ रखते हुए, नैमेड व पेदाकोड़ेपाल से मुठभेड़ स्थल के लिए अतिरिक्त फोर्स रवाना हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुरधा की पहाड़ी पर नसलियो΄ की बैठक की मिली सूचना पर डीआरजी व सीआरपीएफ के जवान शनिवार की रात मे΄ सर्चिंग पर निकले थे। जवानो΄ को देखते ही नसलियो΄ द्वारा फायरि΄ग शुरू कर दिया, जवानो΄ की जवाबी कार्यवाही मे΄ नसली अपने को कमजोर पड़ता देख भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद जवानो΄ ने मौके पर सर्चिंग करने पर दो महिला नसलियो΄ के शव बरामद किए गये, तथा घटनास्थल से एक नग 12 बोर ब΄दुक, पिस्टल और भारी मात्रा मे΄ मे΄ विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया गया है।
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गये महिला नसली की शिनाख्त की जा रही है। मारे गये नसलियो΄ के शव को बीजापुर लाने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है।
Check Also
बीजापुर@ बीजापुर में वनरक्षक भर्ती में अधिकारी उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
Share पत्रकारों को भी दी चुनौतीबीजापुर,17 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में वनरक्षक …