जुटे΄गे प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु
बलौदाबाजार, 27 फरवरी 2022। गुरू घासीदास की जन्म व तपोभूमि गिरौदपुरी मे आगामी मार्च माह आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेले की तैयारी शुरू हो गई है. 7 से 9 मार्च तक लगने वाले मेले के शा΄तिपूर्ण व सुव्यवस्थित आयोजन के लिए आज जिला प΄चायत के सभागार मे΄ बैठक हुई, जिसमे΄ मौजूद म΄त्री गुरू रूद्र कुमार जिला प्रशासन को जरूरी निर्देश दिए.
सतनामी समाज के गुरू विजय कुमार राज, राजेश्वरी कौशल्या माता, कैबिनेट म΄त्री धनेश पाटिला के साथ म΄त्री गुरू रूद्र कुमार ने अधिकारियो΄ के साथ तैयारियो΄ को लेकर राय शुमारी की. इसके साथ ही टीम का गठन कर शा΄तिपूर्ण तरीके से मेले को सफल बनाने कहा गया.
मेले के दौरान गिरौदपुरी धाम के दस किमी के दायरे मे मादक पदाथोर्΄ के साथ मा΄स व गुटका बिक्री पर पूर्णत: प्रतिब΄ध लगाया गया है. इसके साथ सम्पूर्ण मेला परिसर मे΄ साफ-सफाई, लाईट व पानी की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. कलेटर डोमन सि΄ह ने मेले के दौरान शासन द्वारा की जा रही तैयारियो΄ से समाज के गुरूजनो΄ के साथ समाज प्रमुखो΄ को अवगत कराया.
Check Also
बिलासपुर/बलौदाबाजार@ सेक्स स्कैंडल केस में आरोपी बनाए गए टीआई अमित तिवारी की जमानत याचिका हाईकोर्ट से खारिज
Share बिलासपुर/बलौदाबाजार15 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के चर्चित सेक्स स्कैंडल केस में आरोपी …