प्रयागराज, 27 फरवरी 2022। उार प्रदेश मे΄ छठे चरण के 12 जिलो΄ की 61 सीटो΄ पर मतदान जारी है। इसी बीच प्रयागराज से हादसे की एक खबर ने लोगो΄ मे΄ हडक़΄प मचा दिया। दरअसल, करेली थाना क्षेत्र मे΄ मतदान से 10 मीटर दूर पर एक बम धमाका हो गया। घटना के बाद से लोग दहशत मे΄ है।
पुलिस का कहना है कि ये दोनो΄ साइकिल पर झोले मे΄ बम लेकर जा रहे थे। अपने ही बम के धमाके का वे शिकार हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर पीडि़त के परिवार के लोगो΄ को खबर दी।
घटना शाम करीब चार बजे की है। करेली मे΄ 60 फीट रोड पर साइकिल सवार दो लडक़े जा रहे थे तभी धमाका हुआ। विस्फोट से खलबली मच गई। राहगीर घबराकर इधर-उधर हो गए। फिर देखा कि साइकिल सवार दोनो΄ युवक सडक़ पर पड़े है΄। उनमे΄ एक खून से लथपथ था जबकि दूसरे को मामूली चोट पहु΄ची थी। हा΄ सीओ समेत कई थानो΄ की पुलिस आ गई। पुलिस ने बताया कि मृतक 21 वर्षीय अर्जुन कोल कोरा΄व मे΄ रामगढ़ के बाबूलाल कोल का पुत्र था। घायल स΄जय कोल पुत्र बालेश्वर कोल उसका चचेरा भाई है। उससे घटना की जानकारी ली जा रही है।
