मनेन्द्रगढ़ 26 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। जिले के जनपद पंचायत भरतपुर के सचिव छत्रपाल बालंद की आत्महत्या एवं सुसाईड नोट मिलने पर पूर्व संसदीय सचिव चम्पा देवी पावले ने गहरा दु:ख व्यक्त कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की ।उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे में रहने के बावजूद घटनाक्रम की जानकारी लगते ही पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती पावले ने जांच अधिकारियों को आगाह करते हुये कहा है कि परिवार के प्रति सहानुभूति बरतें एवं दोषियों पर सख्ती से जांच एवं कडी कार्यवाही करें। जरा भी पक्षपात के परिणाम गम्भीर होंगें। उन्होनें आगे कहा कि उक्त घटना में न्याय और केवल न्याय चाहिए।
