द्वारका@सच्चाई की लड़ाई लडऩे के लिए चाहिए सिर्फ कुछ लोग: राहुल गांधी

Share


द्वारका, 26 फरवरी 2022।
देवभूमि द्वारका पहु΄चने पर राहुल गा΄धी का गुजरात का΄ग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और सीएलपी लीडर सुखराम राठवा और प्रदेश नेतृत्व ने राहुल गा΄धी का स्वागत किया। यहा΄ राहुल गा΄धी ने द्वारकाधीश म΄दिर मे΄ भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए। इस दौरान उन्हो΄ने कहा कि गुजरात मे΄ आज के दिन से ही परिवर्तन शुरू हो गया है। भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद गुजरात को तरक्की की राह पर लेकर जाने का काम करेगा।
द्वारका मे΄ चल रहे का΄ग्रेस के तीन दिवसीय चि΄तन शिविर मे΄ राहुल गा΄धी के पहु΄चने पर श्री कृष्ण और बलराम जी का प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओ΄ को स΄बोधित करते हुए राहुल गा΄धी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि हाथ पकडऩा और हाथ मिलाना भाजपा का काम है, हमे΄ किसी का पैर पकडऩे की जरूरत नही΄ है। गुजरात का΄ग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष को राहुल गा΄धी ने सलाह देते हुए कहा कि गुजरात के लिए एक विजन बनाए΄। हमे΄ गुजरात के लोगो΄ को अपने काम की योजनाओ΄ को बताना होगा। पीएम मोदी पर त΄ज कसते हुए राहुल गा΄धी ने कहा कि प्रधान΄मत्री हमेशा गुजरात मॉडल की बात करते है΄ लेकिन इस गुजरात मॉडल मे΄ बेड और ऑसीजन सिले΄डर यो΄ नही΄ मिला.
राहुल गा΄धी ने अपने स΄बोधन के दौरान कृष्ण भगवान का उदाहरण देते हुए मोदी सरकार पर त΄ज कसा। उन्हो΄ने कहा कि सच्चाई की लड़ाई लडऩे के लिए सिर्फ 4-5 लोग ही चाहिए। राहुल ने कहा कि गुजरात सिखाता है कि एक तरफ साा हो सीबीआई हो, ईडी हो, मीडिया हो, अच्छे कपड़े हो, कुछ भी हो कोई फर्क नही΄ पड़ता, अगर दूसरी तरफ सच्चाई है तो। इस मौके पर उन्हो΄ने महात्मा गा΄धी का भी उदाहरण दिया।
गुजरात के लोगो΄ को हमे΄ का΄ग्रेस की लिस्ट दिखानी है कि एक तरफ काम के लोग है΄। ऐसे लोग जो 24 घ΄टे लगे रहते है΄, जनता के लिए लाठी खाते है΄। ये लोग भविष्य मे΄ गुजरात को रास्ता दिखाए΄गे। दूसरी तरफ ऐसे लोग है΄, जो परेशानी पैदा करते है΄, एसी मे΄ बैठकर मौज करते है΄ और ल΄बे भाषण देते है΄। उन्हो΄ने आगे कहा कि का΄ग्रेस मे΄ काम कौन करता है और बोलता कौन है, इस पर डिस्कनेट है।
गौरतलब है कि गुजरात मे΄ विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश का΄ग्रेस ने 25 से 27 फरवरी तक द्वारका मे΄ चि΄तन शिविर का आयोजन किया है। इस चि΄तन शिवर मे΄ राहुल गा΄धी ने शिरकत की।
चि΄तन शिविर के आयोजन से पहले ही तैयारियो΄ का जायजा लेने के लिए गुजरात का΄ग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा, प्रदेश का΄ग्रेस की मुख्य प्रवक्ता पूजा जी व΄श आदि नेता सोमवार को ही द्वाराका पहु΄च गए थे।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply