सूरजपुर 26 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ ने आज जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया, साथ ही प्रेम नगर में कल सडक़ दुर्घटना में घायल हुए मरीजों से मुलाकात किया और जल उनके स्वस्थ होने की कामना की,, संबंधित मरीजों को लेकर जिला सीईओ ने डॉक्टरों से भी चर्चा की और इलाज संबंधी सभी सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया,, इसके साथ ही उन्होंने ओपीडी सहित अन्य वार्डो का भी निरीक्षण किया मरीजों को मिल रही सुविधा का जायजा लिया,, प्रेम नगर में कल दुर्घटना मैं चार लोगों की मौत को लेकर उन्होंने अपनी संवेदना जाहिर की और मामले के दोषियों पर सख्त कार्यवाही की बात कही,,, हम आपको बता दें जिले के प्रेम नगर इलाके में ठोकर पिकअप पलटने के बाद 3 महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों महिलाएं और पुरुष घायल हो गए थे, घायलों में मैं दो की स्थिति अभी भी चिंताजनक है जिसका इलाज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है,, घटना के बाद शासन और प्रशासन की नींद खुली और जनप्रतिनिधियों से लेकर कलेक्टर तक घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे,, यह क्रम अभी भी जारी है,, सी ई ओ के अस्पताल निरीक्षण के दौरान सी एम एच ओ डा आर एस सिंह सिविल सर्जन डा शशि संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी डिप्टी कलेक्टर उत्तम रजक सहित प्रशासनिक व स्वास्थ अमला मौजूद था।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …