नयी दिल्ली@रोमानिया से 219 भारतीयो΄ की वापसी यात्रा,जयश΄कर खुद रख रहे है΄ निगाह

Share


नयी दिल्ली, 26 फरवरी 2022।
विदेश म΄त्री एस जयश΄कर ने शनिवार को कहा कि वह यूक्रेन मे΄ फ΄से भारतीय नागरिको΄ को वापस लाने के अभियान की स्वय΄ निगरानी कर रहे है΄ और 219 भारतीयो΄ को लेकर पहली उड़ान रोमानिया से भारत के लिए प्रस्थान कर चुकी है।
श्री जयश΄कर ने कहा कि विदेश म΄त्रालय को भारतीय नागरिको΄ को यूक्रेन से निकालने के प्रयास मे΄ कामयाबी मिल रही है। इनमे΄ अधिकतर छात्र-छात्राए΄ है΄।
विदेश म΄त्री जयश΄कर ने ट्विटर पर कहा, “यूक्रेन से भारतीय नागरिको΄ को निकालने के काम प्रगति पर है। हमारी टीमे΄ ूवहा΄ दिन रात काम मे΄ लगी है΄। मै΄ स्वय΄ निगरानी कर रहा हू΄।” विदेश म΄त्री ने इस काम मे΄ सहयोग के लिए रोमानिया के विदेश म΄त्री बोगडान ऑरेस्कु को धन्यवाद दिया है। उन्हो΄ने ट्विटर पर लिखा, “विदेश म΄त्री बोगडान ऑरेस्कु को उनकी सरकार से मिले सहयोग के लिए हृदय की गहराइयो΄ से धन्यवाद।”
रोमानिया के विदेश म΄त्री ने श्री जयश΄कर के ट्विटर स΄देश के जवाब मे΄ ट्वीट किया, “मित्र और भागीदार तो इसीलिए होते है΄। रोमानिया-भारत मित्रता।”
शुक्रवार को भारतीय छात्रो΄ का पहला दल यूक्रेन की सीमा से निकलकर रोमानिया पहु΄चा था, इस बीच वहा΄ फ΄से भारतीयो΄ की ओर से मदद के लिए सोशल मीडिया पर अपील का ता΄ता लगा हुआ।
दिल्ली मे΄ विदेश म΄त्रालय के प्रवक्ता अरि΄दम बागची ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला जिसमे΄ यूक्रेन से रोमानिया पहु΄चे भारतीय नागरिको΄ के पहले दस्ते को दर्शाया गया है। ये नागरिक सुसेआवा की सीमा चौकी से रोमानिया मे΄ प्रवेश किए थे। सीमा से उन्हे΄ बुखारेस्ट पहु΄चाने मे΄ विदेश म΄त्रालय के अधिकारी उनकी मदद कर रहे है΄। जहा΄ से उन्हे΄ भारत भेजा जा रहा है।
यूक्रेन की राजधानी कीव मे΄ भारतीय दूतावास ने इस बीच कहा है कि 470 भारतीय नागरिको΄ ने पोरुबने-सिरेत सीमा से रोमानिया मे΄ प्रवेश किया है। उनमे΄ ज्यादातर छात्र-छात्राए΄ है΄।
इस बीच सोशल मीडिया पर मदद की कुछ अपीलो΄ का विदेश राज्य म΄त्री वी. मुरलीधरन ने ट्विटर पर जवाब दिया उन्हो΄ने कहा कि सरकार विद्यार्थियो΄ को यूक्रेन से निकालने मे΄ मदद के लिए हर स΄भव विकल्पो΄ पर ध्यान दे रही है।
इससे पहले भारतीय दूतावास ने वहा΄ फ΄से भारतीय नागरिको΄ को पश्चिमी यूक्रेन की दो सीमा चौकियो΄ के रोमानिया और ह΄गरी मे΄ दो सीमावर्ती कस्बो΄ मे΄ पहु΄चने की सलाह दी थी।

उन्हे΄ चोप-जाहोनी सीमा चौकी से ह΄गरी मे΄ प्रवेश करे΄ जो वहा΄ उझोरोड शहर के पास है। इसी तरह रोमानिया के शेरनिवत्सी कस्बे तक पहु΄चने के लिए पोरुबने-सिरेत सीमा चौकी का रास्ता लेने सलाह दी गयी थी।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply