Breaking News

खडग़वां@खडग़वां विकास खंड के कई विभाग के कार्यालय में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी अंगद की पांव की तरह हैं जमे

Share


राजनीति पकड़ के कारण पिछले पंद्रह सालों से एक ही स्थान पर रह कर राजनीति गतिविधियों में भी हैं संलिप्त

  • राजेन्द्र शर्मा-
    खडग़वां 26 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। खडगवा जनपद पंचायत क्षेत्र के विभिन्न विभागो में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी खडगवा विकास खंड में पंद्रह से बीस साल लगभग हो गए हैं और ये बट वृक्ष की तरह अपनी शाखाएं फैला कर पिछले पंद्रह साल से एक ही सथान पर कार्य कर रहे हैं और शासन के नियम और निदेर्शों को मजाक बनाकर राजनीति पकड के कारण पिछले पंद्रह सालों से एक ही सथान पर रह कर राजनीति गतिविधियों में भी संलिप्त रहते हैं
    ऐसे ही कई विभाग है जैसे स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ कर्मचारी एवं महिला बाल विकास में पदस्थ सेक्टर सुपरवाइजर विभाग पशु विभाग के अधिकारी कर्मचारी जो पदस्थ हैं वो पिछले पंद्रह से बीस सालों से एक ही जगह पर है कई अधिकारी तो राजनीति में तो पूर्ण रूप से संलिप्त रहते हैं और जगह जगह ऊची पहुंच का हवाला देकर लोगों मे भय व्यपत कर रहे हैं जो पिछले पंद्रह से बीस सालो से एवं कई ऐसे हैं जिनकी पोस्टिंग भी खडगवा विकास खंड में हुई है और लगता है कि रिटायरमेंट भी यही से होगा महिला बाल विकास विभाग पशु विभाग में स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग में ऐसे अधिकारी कर्मचारीओ पर कयो मेहरबान है जिला प्रशासन और शासन इस विकास खंड में जो भी आया वो फेविकोल के मजबूत जोड की तरह चिपक गया।
    जैसे अन्य विकास खंड में हर विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों का तबादला, स्थानांतरण या फेरबदल होते रहता है और एक अधिकारी कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा तीन साल एक विकास खंड पदस्थ रह सकता है और अपनी सेवा दे सकता है। मगर कोरिया जिले का खडगवा विकास खंड मे शायद ही कोई ऐसा विभाग होगा जिस विभाग में पंद्रह से बीस सालों से अधिकारी कर्मचारी पदस्थ ना हो और किसी ना किसी राजनीतिक दल से ताल्लुक रखने के कारण खडगवा की राजनीति में शामिलभी है जिससे इनकी शिकायतों के बाद भी इनका तबादला भी नहीं होता है अगर हो भी गया तो राजनीति पकड के कारण अपना तबादला रोका कर फिर उसी जगह पर पदस्थ है।
    कोरिया जिले के खडगवा विकास खंड में लोक आचरण और विभागीय नियमों के विपरीत खेल चल रहा है। यहां विकास खंड खडगवा मे विभिन्न विभागों में कुछ अधिकारी कर्मचारी पंद्रह से बीस साल से भी ज्यादा समय से टिके हुए हैं। उनका ट्रांसफर अब तक नहीं होना क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बन गया है। कहा जा रहा है कि इन अधिकारियों का आखिर क्यों ट्रांसफर नहीं होता? क्या ये ही परमानेंट अपनी सेवा देते रहेंगे है या फिर विभागीय नियम लागू नहीं होते? जबकी चर्चा यह भी है कि इनके ट्रांसफर की सूची भी तैयार हो जाती है और उसके बाद भी इनका ट्रांसफर नहीं होता है। ये तो कमाल की बात है।
    पंद्रह सालों से एक ही स्थान पर जमे अधिकारी कर्मचारी दे रहे हैं भ्रष्टाचार को बढ़ावा
    खडगवा विकास खंड में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी बीस बीस सालो से एक ही सथान पर जमे होने के कारण अपने विभागीय कार्य के प्रति समर्पित नहीं है और सथानीय ग्रामीणों के प्रति इनका संतोष जनक व्यवहार नहीं है और भ्रष्टाचार को खुलेआम बढ़ावा दे रहे हैं जिसकी ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों से समय पर शिकायतें भी हुई है मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीण क्षेत्र से आये ग्रामीणों के कार्यो के प्रति समर्पित भी नहीं है और राजनीतिक दबाव से पदस्थ है जिससे क्षेत्र की जनता इनके कार्य व्यवहार से संतुष्ट नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में इनके प्रति रोष भी उत्पन्न हो रहा है।
    राज्य शासन के आदेश का उडाया जा रहा है मजाक
    राज्य शासन ने भी अपने आदेश एवं निर्देशो नियम शर्तों मे कहा है कि कोई भी विभाग में अधिकारी कर्मचारी तीन से चार सालो तक ही एक सथान पर सेवा देगा मगर यहां तो राज्य शासन के आदेश और निदेर्शों को दरकिनार कर मनमाने तरीके हैं पदस्थ है।

Share

Check Also

जशपुर,@शादी से पहले युवती ने खुदकुशी,परिजनों में मचा कोहराम

Share जशपुर,06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुटूंगा से एक …

Leave a Reply