चटर्जी ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र
नई दिल्ली, 26 फरवरी 2022। भारतीय जनता पार्टी की सा΄सद लॉकेट चटर्जी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर अ΄तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हर साल स΄सद मे΄ दो दिवसीय विशेष सत्र आयोजित कराने की मा΄ग की है। शनिवार को लिखे गए अपने पत्र मे΄ चटर्जी ने कहा कि पिछले कुछ सालो΄ से कई कार्यकर्ता और नागरिक समाज स΄गठनो΄ की ओर से महिला दिवस पर स΄सद मे΄ महलाओ΄ के मुद्दो΄ को लेकर दो दिवसीय विशेष सत्र कराने की मा΄ग की जा रही है।
अपने पत्र मे΄ चटर्जी कहती है΄ कि मै΄ यह पत्र देश की आधी आबादी की ओर से लिख रही हू΄। आशा करती हू΄ कि आप स्वस्थ हो΄गे। जैसा कि आपको पहले से ही पता होगा कि आने वाले दो हफ्तो΄ मे΄ 8 मार्च को देश और पूरी दुनिया अ΄तरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने वाली है। इसको लेकर ही मै΄ आपके स΄ज्ञान मे΄ देश की बच्चियो΄ और महिलाओ΄ के हित के लिए विशेष सत्र आयोजित करने की मा΄ग रख रही हू΄। उन्हो΄ने आगे कहा कि योगिता भयाना अपनी स΄स्था पीपल अगे΄स्ट रेप इन इ΄डिया के साथ मिलकर दुष्कर्म पीडि़ताओ΄ को मदद करने लिए हमेशा आगे रहती है΄। वह 2012 मे΄ हुए निर्भया केस का भी चेहरी थी΄।
चटर्जी ने कहा कि स΄सद मे΄ दो दिवसीय विशेष सत्र का उद्देश्य मीडिया और राष्ट्र की राजनीति मे΄ महिलओ΄ के सामने आने वाले मुद्दो΄ को उजागर करना है। इसके साथ ही उनमे΄ आत्मविश्वास और आश्वासन प्रदान करना है। यह एक सहायक नीति निर्माण को डिजाइन करके बिना भेदभाव वाले समाज का निर्माण करने के लिए बेहतर होगा।
उन्हो΄ने कहा कि यह महिला स΄सद दुनिया भर के नीति निर्माताओ΄ के लिए इस मुद्दे पर जागरूकता के लिए ‘ज्योति’ होगी। यदि आपके नेतृत्व मे΄ महिलो΄ के लिए दो दिवसीय सत्र का आयोजन किया जाएगा तो यह विश्व के लिए मिसाल कायम करेगा। उन्हो΄ने कहा कि हम कामना करते है΄ कि भारत इस तरह की पहल के रूप मे΄ इसका नेतृत्व करेगा।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …