अम्बिकापुर@18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अगर वाहन से स्कूल जाते हैं तो पुलिस करेगी कार्रवाई

Share


यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने एएसपी ने स्कूल के प्रिंसिपल व प्रबंधकों की ली बैठक

अम्बिकापुर,26 फ रवरी 2022(घटती-घटना)।.सरगुजा पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं यातायात प्रभारी जयराम चारमको के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 26 फरवरी को सरगुजा के सभी बड़े स्कूलों के स्कूल प्रिंसिपल एवं प्रबंधकों की बैठक ली गई, और उन्हें स्कूल लगने के समय एवं छुट्टी होने के समय ट्रैफिक व्यवस्था बाधित ना हो इस संदर्भ में आवश्यक समझाइश दी गई। साथ ही स्कूल प्रबंधकों को बताया गया कि बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है, इसके लिए आप अपने निजी गार्ड स्कूल छोडऩे और लगने के समय सडक़ों पर लगाएं ताकि कोई अनहोनी या दुर्घटना ना हो। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था भी नियंत्रित करने हेतु ट्रैफिक बल के साथ-साथ अपनी स्कूल की व्यवस्था भी लगाना सुनिश्चित करें। एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला द्वारा सभी स्कूल प्रबंधक को निर्देशित किया है कि अपने स्कूल में ऐसे सभी बच्चे जो स्वयं ड्राइव कर मोटरसाइकिल या गाड़ी में आते हैं, उनकी सूची बनाई जाए ताकि ऐसे बच्चे जो 18 वर्ष से कम उम्र के हैं, उन्हें सरगुजा पुलिस की तरफ से नोटिस जारी किया जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में शासकीय स्कूलों के प्रिंसिपल के अतिरिक्त विभिन्न प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल एवं स्कूल प्रबंधक उपस्थित थे। जिसमें मुख्य रुप से होली क्रॉस स्कूल, कार्मेल स्कूल, विवेकानंद स्कूल, सनराइज स्कूल, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल आदि के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। उन्होंने इस बात पर सहमति दी कि वह अपनी पार्किंग व्यवस्था के सुधार के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा हेतु समस्त उपाय करेंगे। जिसमें निजी गार्ड लगाने के साथ-साथ स्कूल की बसों की सभी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखेंगे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply